पटना:विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के तेवर तल्ख दिख रहे हैं. विपक्ष के हमलावर तेवर से कैसे निपटा जाए, इसके लिए भाजपा विधानमंडल दल की बैठक की गई. यह बैठक भाजपा के प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी बाजपेई सभागार में आयोजित की गई.
BJP विधानमंडल दल की बैठक, विपक्ष की रणनीतियों से निपटने के लिए बनी रणनीति - Deputy Chief Minister Sushil Modi
भाजपा के बैठक में विधानमंडल सत्र के दौरान जिस तरीके से विपक्ष सरकार को घेर रहा है. उससे कैसे निपटा जाए, इस बाबत रणनीति तैयार की गई. साथ ही इस बैठक में पार्टी के विधायकों को विपक्ष की रणनीति से निपटने के लिए टिप्स दिए गए.
इस बैठक में विधानमंडल सत्र के दौरान जिस तरीके से विपक्ष सरकार को घेर रहा है, उससे कैसे निपटा जाए, इस बाबत रणनीति तैयार की गई. साथ ही इस बैठक में पार्टी के विधायकों को विपक्ष की रणनीति से निपटने के लिए टिप्स दिए गए. महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर भी पार्टी के नेताओं को किस तरह की रणनीति के साथ जनता और मीडिया के बीच जाएंगे, इस बात को लेकर भी टिप्स दिए गए.
बीजेपी के तमाम नेता रहे मौजूद
इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.