पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र को लेकर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की गई. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और संजय जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बजट सत्र के दौरान बीजेपी विधायकों की सदन में भूमिका पर चर्चा हुई. साथ ही विपक्ष के हमलों से कैसे बचा जाए और सरकार के काम काज को सदन के माध्यम से लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए. इन सभी गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
पढ़े:गोपालगंज: जहरीली शराब पीने से 2 मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर
नए विधायकों और मंत्रियों को दी गई विस की नियमावली की जानकारी
बीजेपी विधानमंडल की बैठक में पहली बार चुनाव जीत कर आए विधायक और पहली बार जो मंत्री बने हैं उन्हें भी विधानसभा की नियमावली की जानकारी दी गई. बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद सहित प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल संगठन महामंत्री नागेंद्र भी मौजूद रहे.
महत्वपूर्ण बिलों को पास करवाना है मकसद
इस दौरान उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सदन की कार्यवाही को लेकर बातचीत हुई. जिसमें सभी सदस्य मौजूद रहें. सदन की कार्यवाही के संबंध में विस सदस्यों से सुझाव लिया गया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बजट सत्र के दौरान सदन के लोगों के हित के लिए जो महत्वपूर्ण बिल होंगे उनको पास कराना हमारा सबसे बड़ा मकसद है. इन्हीं सब बिंदुओं को लेकर हम ने अपने विधायकों से चर्चा की है. तार किशोर प्रसाद ने कहा कि हम विपक्ष से भी उम्मीद करते हैं कि महत्वपूर्ण बिल को पास कराने में विपक्ष हमारी मदद करेगा.
कई मुद्दों को लेकर हुई बैठक
बैठक में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जब भी सदन चलता है, तो भारतीय जनता पार्टी अपने विधायकों के साथ बैठक करती है. बजट सत्र शुरू हो चुका है आज से और सत्र के दौरान जो भी बिल सदन में पेश होगा उसे कैसे पास करवाना है. हमारे विधायक कैसे एकजुट रहें. इन सभी विषयों को लेकर सभी नेताओं के साथ बैठक हुई है.