पटना: यूपी समेत 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत का असर बिहार विधान परिषद (BJP lead in assembly elections) के परिसर में देखने को मिला. चारों राज्यों का परिणाम जानने के बाद पोर्टिको में आकर विधान परिषद सदस्यों ने जय श्रीराम और शंख बजाकर हर-हर महादेव के नारे लगाए. इस दौरान विधान पार्षद देवेश कुमार, निवेदिता सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी और घनश्याम प्रसाद मौजूद रहे. वहीं, शंख लेकर पहुंचे प्रमोद चंद्रवंशी ने लगातार पोर्टिको में शंख बजाकर जश्न (BJP Legislative Councilors celebrated) मनाया.
ये भी पढ़ें- UP में सफल रहा बुलडोजर मॉडल, ये विकास का Model है: मंत्री रामप्रीत पासवान
इस दौरान बीजेपी के विधान पार्षद देवेश कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में फिर से भाजपा की सरकार आ रही है. इसका मतलब साफ है कि लोगों ने इस बार विकास को लेकर वोट दिया है. जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ लगातार विकास के कार्य करते रहे, गरीब कल्याण योजना को चलाते रहे, उसका असर दिखा है और जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है. हम इसके लिए जनता को धन्यवाद देते हैं.