पटना: पूरे बिहार में नवरात्र का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. 9 दिनों तक भक्त मां दुर्गा की आस्था में लगे हैं. आम लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी भक्ति के रंग में रंगे दिख रहे हैं. बीजेपी नेता प्रेम कुमार और विधान पार्षद नवल किशोर यादव भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से कर रहे हैं.
BJP नेता ने की मां दुर्गा की पूजा, बिहार की तरक्की के लिए मांगा आशीर्वाद
बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने अपने घर में नौ दिनों तक कलश स्थापन कर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. इस दौरान वो 9 दिनों तक दूध और फलाहार का सेवन करते हैं.
'आपदा से उबरने की शक्त करें प्रदान'
बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने अपने घर में नौ दिनों तक कलश स्थापन कर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने 9 दिनों तक दूध और फलाहार का सेवन किया. ईटीवी भारत से बातचीत में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि वह अपने घर में मां दुर्गा की पूजा करते हैं. नौ दिनों की पूजा समाप्त होने के बाद नवमीं के दिन हवन की गई. उन्होंने बताया कि वह भगवान से बिहार वासियों के लिए मंगल कामना करते हैं. साथ ही बिहार में आए आपदा से लोगों को उबरने की शक्ति देने की प्रार्थना करते हैं.
बिहार की तरक्की की कामना
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद नवल किशोर यादव भी अपने अंदाज में मां की पूजा करते दिखे. पूरे नौ दिनों तक वो फलहार और दूध का सेवन कर मां की आराधना में लगे रहे. इस दौरान बीजेपी नेता नवल किशोर ने कहा कि मां की आराधना में भूख-प्यास का एहसास नहीं होता है. इंसान सब कुछ भूल जाता है. उन्होंने बताया कि वह मां दुर्गा से बिहार की तरक्की की कामना करते हैं.