बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विजय सिन्हा बोले- 'बिहार में चल रहा गुंडाराज'.. मंटू शर्मा हत्या मामले में बीजेपी नेता सड़क पर उतरे - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में प्राॅपर्टी डीलर मंटू शर्मा की हत्या के विरोध में बीजेपी नेता सड़क (BJP leaders protest in Patna) पर उतरे. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में गुंडाराज आ गया है. यहां महाजंगलराज की सरकार चल रही है. नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

मंटू शर्मा हत्या मामले में बीजेपी नेता सड़क पर
मंटू शर्मा हत्या मामले में बीजेपी नेता सड़क पर

By

Published : Dec 14, 2022, 10:54 PM IST

मंटू शर्मा हत्या मामले में बीजेपी नेता सड़क पर

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेताओं ने सड़क पर उतर कर प्राॅपर्टी डीलर मंटू शर्मा की हत्या मामले में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (BJP leaders protested against murder in Patna ) किया और आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में गुंडाराज आ गया है. यहां महाजंगलराज की सरकार चल रही है. नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है. उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, फायरिंग में भाई और पिता बुरी तरह घायल

बीजेपी ने सरकार को घेरा: बिहार में बढ़ते अपराध की घटना को लेकर एक बार फिर से विपक्ष ने सरकार को घेरा है. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में नफरत की राजनीति का बीजारोपण किया जा रहा है और जंगलराज स्थापित करने की कोशिश की जा रही है. जिस तरह से पटना के फुलवारीशरीफ में घर में घुसकर तीन लोगों को गोली मारी गई है और इस पर बिहार की सरकार चुप्पी साध लेती है. इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार की जदयू-राजद की सरकार भय और अपराध की राजनीति को हवा देना चाहती है.

मंटू शर्मा के परिजन से मिले नेता प्रतिपक्षः नेता विपक्ष विजय सिन्हा बुधवार को फुलवारी शरीफ स्थित मंटू शर्मा के आवास पर मृतक के परिजनों से मिले और संत्वाना दी. उनके साथ पूर्व मंत्री प्रेम कुमार समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे. नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि बिहार में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और हत्या में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने और निष्क्रिय पुलिस पदाधिकारियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की. राज्य में राष्ट्रपति शासन की भी मांग की है.

"सूबे को गुंडाराज के हवाले कर दिया गया है. सरकार के संरक्षण में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. आज तो सदन के अंदर भी कानून व्यवस्था खत्म हो गया. जिस तरह जंगलराज में अपराध होता था. वही चीज आज भी हो रहा है. मुख्यमंत्री से सत्ता नहीं संभल रही है. इस कारण उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. सरकार इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करवाए"-विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details