बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी के दिग्गजों का धरना, राज्यपाल को पत्र लिख कार्रवाई की मांग - BJP workers killed in West Bengal

पटना बीजेपी कार्यालय में आज दिग्गजों ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ धरना दिया है और कोर्ट से मामले में संज्ञान लेने की मांग की. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने के लिए टीएमसी के कार्यकर्ता बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं.

बीजेपी कार्यकर्ताओं का धरना
बीजेपी कार्यकर्ताओं का धरना

By

Published : May 4, 2021, 5:57 PM IST

Updated : May 4, 2021, 7:02 PM IST

पटना : पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में पार्टी नेताओं ने पटना कार्यालय में धरना दिया. जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कई दिग्गज शामिल हुए.

देखें वीडियो

राज्यपाल से गुहार
बिहार बीजेपी के दिग्गजों ने धरना देने के साथ ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को एक पत्र लिखाहै. जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कार्यकर्ता बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों पर हमला कर रहे हैं और घर को आग के हवाले कर रहे हैं. कई कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है. लिहाजा इसे अभिलंब रोका जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए.

बीजेपी ने राज्यपाल को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के दृश्य को देखकर कांप जाती है रूह: संबित पात्रा

'पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या'
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जिस तरह बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. यह लोकतंत्र में ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि हमलोग आज धरना पर बैठे हैं और हम चाहते हैं कि ऐसे मामलों पर सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले और ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने से रोका जाए.

कार्यालय में बीजेपी नेताओं ने दिया धरना

कोर्ट को लेना चाहिए संज्ञान
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जीत के बाद जिस तरह का काम टीएमसी कार्यकर्ता कर रहे हैं वो गलत है. ऐसे मामलों में कोर्ट को संज्ञान लेना जरूरी है. ताकि ममता बनर्जी की पार्टी के कार्यकर्ता मनमानी नहीं कर पाएं.

बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का विरोध

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में हिंसा की आंच पहुंची सुप्रीम कोर्ट, सीबीआई जांच की मांग

''भी जो व्यवहार चुनाव जीतने के बाद ममता बनर्जी कर रही हैं. इसकी तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉन से अगर करें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. जिस तरह आज बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या बंगाल में हो रही है वो गलत है और कोर्ट को इसपर संज्ञान लेना चाहिए. कोर्ट को ध्यान दिलाने के लिए ही आज हमलोग धरने पर बैठे हैं''-. गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

Last Updated : May 4, 2021, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details