पटनाःनवीन स्मृति पार्क में गुरुवार को पूर्व बीजेपी विधायक नवीन किशोर सिन्हा की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जहां उपमुख्यमंत्री समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
नवीन किशोर सिन्हा की 15वीं पुण्यतिथि, उपमुख्यमंत्री समेत BJP के कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - Naveen Kishore Sinha
पूर्व बीजेपी विधायक नवीन किशोर सिन्हा की पुण्यतिथि के अवसर पर बीजेपी नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे.
कई बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
विधायक नवीन किशोर की पुण्यतिथि के मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे, रामसुरत राय, जिवेश मिश्रा सहित कई बीजेपी नेताओं ने नवीन किशोर सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे.
'नवीन किशोर सिन्हा के अनुकरण की आवश्यकता है'
प्रार्थना सभा में पहुंचे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नवीन किशोर सिन्हा का संसदीय जीवन बहुत ही अच्छा रहा था. आज उनके अनुकरण की आवश्यकता है. हमलोग आज भी उनके विचारों की चर्चा करते हैं. जिस तरह वो अपने जीवन में गरीबों की मदद करते थे हमे भी ज्यादा से ज्यादा उस रास्ते पर चलकर गरीबों को आगे बढ़ाने की सोच रखना चाहिए.