बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बीजेपी कार्यालय में दी गई पूर्व सांसद मुनीलाल राम को श्रद्धांजलि - पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मुनीलाल राम

पूर्व सांसद मुनीलाल राम के पार्थिव शरीर को जैसे ही बीजेपी कार्यालय लाया गया वैसे नेता और कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद कार्यकर्ताओं की ओर से पूर्व सांसद के लिए उनके नाम के नारे भी लगाए गए.

bjp leaders paid tribute to late former MP munilal ram in patna
पूर्व सांसद मुनीलाल को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 24, 2019, 3:13 PM IST

पटना: बीजेपी के पूर्व सांसद सह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मुनीलाल राम का लंबे समय से चल रहे बीमारी के कारण सोमवार को निधन हो गया. जिसके बाद मंगलवार को बीजेपी कार्यालय में पार्टी के नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के अलावा दूसरे विधायक और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पार्टी में शोक की लहर
बीजेपी के पूर्व सांसद मुनीलाल राम के निधन से कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर दिखी. उनके पार्थिव शरीर को जैसे ही बीजेपी कार्यालय लाया गया वैसे नेता और कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद कार्यकर्ताओं की ओर से पूर्व सांसद के लिए उनके नाम के नारे भी लगाए गए.

पूर्व सांसद मुनीलाल को दी गई श्रद्धांजलि

उप मुख्यमंत्री ने किया नमन
मुनीलाल राम के जीवन पर सुशील मोदी ने प्रकाश डालते हुए कहा कि मुनीलाल राम एक गरीब परिवार में जन्मे थे. वहीं, शिक्षा दीक्षा लेकर वे एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पहुंचे और देश के लिए काम किया. बाद में वे बीजेपी से जुड़े और सासाराम संसदीय क्षेत्र से 1996 सांसद बने. उसके बाद 1999 में अटल बिहारी बाजपेई के कैबिनेट में मंत्री बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details