पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूपी के वाराणसी में भव्य काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन ( Inauguration of Kashi Vishwanath Dham Corridor) किया. जिसका सीधा प्रसारण देशभर में देखा गया. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देखा (BJP Leaders of Bihar Watched Inauguration). जिसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, प्रदेश के स्वास्थ्य मंगल पांडे समेत तमाम लोगों ने प्रधानमंत्री के हाथों काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन होते हुए देखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह विश्व के लिए गौरव की बात है और आज पूरा देश प्रसन्न हैं.
ये भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर CM नीतीश ने फिर उठाई 'विशेष दर्जे' की मांग, कह दी बड़ी बात
काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन समारोह बिहार में आम लोगों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने देखा. बिहार के एक हजार से ज्यादा शिव मंदिरों में दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. राजधानी पटना में खाजपुरा स्थित शिव मंदिर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey on Kashi Vishwanath Corridor Dham) और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान ओम नमः शिवाय के जय घोष होते रहे.