बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM ने किया काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन, बिहार में BJP नेताओं ने देखा सीधा प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का (PM Modi Inaugurated Kashi Vishwanath Corridor) लोकार्पण किया. जिसका सीधा प्रसारण बिहार के तमाम मंदिरों में किया गया. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम के लोकार्पण को दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, प्रदेश के स्वास्थ्य मंगल पांडे समेत तमाम लोगों ने वाराणसी से इसका सीधा प्रसारण देखा.

w
w

By

Published : Dec 13, 2021, 5:35 PM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूपी के वाराणसी में भव्य काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन ( Inauguration of Kashi Vishwanath Dham Corridor) किया. जिसका सीधा प्रसारण देशभर में देखा गया. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देखा (BJP Leaders of Bihar Watched Inauguration). जिसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, प्रदेश के स्वास्थ्य मंगल पांडे समेत तमाम लोगों ने प्रधानमंत्री के हाथों काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन होते हुए देखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह विश्व के लिए गौरव की बात है और आज पूरा देश प्रसन्न हैं.

ये भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर CM नीतीश ने फिर उठाई 'विशेष दर्जे' की मांग, कह दी बड़ी बात

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन समारोह बिहार में आम लोगों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने देखा. बिहार के एक हजार से ज्यादा शिव मंदिरों में दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. राजधानी पटना में खाजपुरा स्थित शिव मंदिर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey on Kashi Vishwanath Corridor Dham) और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान ओम नमः शिवाय के जय घोष होते रहे.

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन



'पीएम मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है. मुगलों ने जिस तरीके से मंदिरों को नष्ट किया, उनको अब जवाब मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का पुनरुद्धार कर ऐतिहासिक काम किया है. हम लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.' -अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

'यह गौरवशाली क्षण है. अतीत में मंदिरों को क्षतिग्रस्त किया गया था, लेकिन अब पुनरुद्धार का दौर है. विश्वनाथ मंदिर को जिस तरीके से नया आकार दिया गया. वह अपने आप में बेमिसाल है. भारतीयों के लिए यह एक गौरवशाली पल है.' -मंत्री मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री बिहार

ये भी पढ़ें- आज पत्नी के साथ तेजस्वी यादव पटना आएंगे, 10 सर्कुलर में मां राबड़ी स्वागत को तैयार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details