पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. अनंत सिंह के पैतृक निवास पर हथियार मिलने के बाद से वह चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं. जहां अनंत सिंह ने पुलिस द्वारा उनके घर पर हथियार प्लांट करवाने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने अनंत सिंह को आपराधिक छवि वाला बताया .
बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव अनंत सिंह के आरोपों को बीजेपी ने खारिज किया है. भाजपा प्रवक्ता और विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने पुलिस का बचाव किया है.अनंत सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि अनंत सिंह कोई कृष्ण भक्त नहीं है. आदमी के घर से उसके कैरेक्टर के हिसाब से चीजें बरामद होती है. अगर कृष्ण भक्त होते तो उनके घर पर बांसुरी मिलता, कलाकार होते तो हरमोनियम मिलता. अगर बाणासुर हैं तो उनके घर पर सत्यानाश करने वाला हथियार मिलेगा.
अनंत सिंह बांसुरी बजाने वाले नहीं
भाजपा नेता ने पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि क्या बिहार में पुलिस का यहीं एक काम रह गया है. उनके घर पर हथियार रखवा कर गिरफ्तार करें. वैसे अनंत सिंह बांसुरी बजाने वाले नहीं हैं. उनके घर पर छापा में बांसुरी तो नहीं मिलता. भाजपा नेता के मुताबिक हर अपराधी थाने में अपना जुर्म कबूल लेता है. जबकि कोर्ट में जाकर जबरदस्ती कबूल कराने की बात कह कर जुर्म से पलट जाता है.
अनंत सिंह केआरोपों पर पलटवार करते बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव
नदवां से हुई एके-47 की बरामदगी
गौरतलब है कि शुक्रवार को मोकामा विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां से एके-47 की बरामदगी की गई. ग्रामीण एसपी कान्तेश मिश्रा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान एके-47 मिला. पुलिस को गुप्त सूचना मिली था, जिसके आधार पर छापेमारी की गई. इस दौरान वहां से एके-47 के अलावा भी कई बम जैसी वस्तुएं बरामद हुई.
विधायक अनंत सिंह के घर से बरामद AK-47
विधायक का आरोप
वही AK-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद होने के बाद से अनंत सिंह ने आरोपों पर सफाई भी दी. विधायक ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है. बेगुनाही साबित करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. बाहुबली विधायक ने कहा कि वह पिछले 15 सालों से अपने पैतृक आवास नहीं गए तो पुलिस ने एके-47 और हैंड ग्रेनेड कैसे बरामद किया. मोकामा विधायक ने बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पर फंसाने का आरोप लगाया है. उनके इशारे पर उनके घर में हथियार रख कर फंसाने की कोशिश की जा रही है.