पटना: बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ पार्टी के कई बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक की. यह बैठक 1 घंटे से भी अधिक समय तक चली. हालांकि, बैठक में क्या फैसला हुआ इसकी जानकारी किसी भी नेता ने मीडिया को नहीं दी.
CM नीतीश से मिले BJP के कई बड़े नेता, मुलाकात में हुई बात पर सस्पेंस बरकार - पटना की ताजा खबर
मुख्यमंत्री नीतीश से गुरुवार को बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने मुलाकात की. वहीं, इससे पहले दोपहर में भूपेंद्र यादव ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से भी मुलाकात की थी और उसी समय नीतीश कुमार से मुलाकात पर सहमति हुई थी.
![CM नीतीश से मिले BJP के कई बड़े नेता, मुलाकात में हुई बात पर सस्पेंस बरकार BJP leaders met CM Nitish in patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10156925-thumbnail-3x2-patnaaaa.jpg)
BJP leaders met CM Nitish in patna
मुख्यमंत्री के साथ बैठक
वहीं, गुरुवार की दोपहर भूपेंद्र यादव ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से भी मुलाकात की थी और उसी समय नीतीश कुमार से मुलाकात पर सहमति हुई थी. भूपेंद्र यादव और आरसीपी सिंह ने कहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है, लेकिन फिलहाल बीजेपी नेताओं ने सस्पेंस पर जरूर बना दिया है.
हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री नीतीश से मिले बीजेपी के कई दिग्गज नेता
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ नेताओं की हुई बैठक
- 1 घंटे से भी अधिक समय तक चली बैठक
- बैठक में क्या फैसला हुआ नेताओं ने नहीं दी जानकारी