बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों के साथ BJP नेताओं ने सुनी 'मन की बात', कहा- 'लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दे रहे प्रधानमंत्री' - pm narendra modi

PM Modi Mann Ki Bat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के पांचो मंडलों के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कार्यक्रम का प्रसारन किया गया. पटना जंक्शन पर बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा सहित अन्य नेताओं ने रेल यात्रियों के साथ पीएम मोदी की मन की बात सुनी.

पटना जंक्शन पर लोगों के साथ बीजेपी नेताओं ने सुनी 'मन की बात'
पटना जंक्शन पर लोगों के साथ बीजेपी नेताओं ने सुनी 'मन की बात'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2023, 1:42 PM IST

पटना जंक्शन पर मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बातका 107वां एपीसोड का आयोजन जगह जगह पर किया गया है. पूर्व मध्य रेल के पांचो मंडलों में मन की बात कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी. पटना जंक्शन पर पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, विधायक नितिन नवीन और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ रेल यात्रियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना.

'मन की बात देश में उत्साह का पल्टफॉर्म': बता दें कि यह प्रसारण 11 बजे शुरू हुआ. मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता सोच का नतीजा है कि आज देश विकास कर रहा है. कहा कि मन की बात देश में उत्साह का प्लेटफार्म बन गया है. कहा कि प्रधानमंत्री लोकल फॉर वोकल के बढ़ावा पर विशेष ध्यान दिए हैं.

"पीएम लोकल फॉर वोकल पर विशेष ध्यान दिए हैं, इसी का परिणाम है कि इस दीपावली के मौके पर मेड इन चाइना नहीं बल्कि लोकल पर लोगों ने विश्वास जताया है. आज मन की बात गांव-घर में भी सुना जाता है, लोग भी पसंद करते हैं. मोदी जी के मार्गदर्शन में देश प्रगति पर है."- रविशंकर प्रसाद, सांसद, बीजेपी

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने क्या कहा?:वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मन की बात सुनने के बाद कहा कि रेलवे प्रशासन के द्वारा सभी रेलवे स्टेशनों पर मन की बात का प्रसारण किया गया. कहा कि रेल यात्री अपने सफर के दौरान भी अपने मोबाइल में प्रधानमंत्री की बातों को सुनते हैं और अमल करते हैं. नेता प्रतिपक्ष नेबताया कि सभी रेलवे स्टेशन पर स्थानीय नेताओं ने यात्रियों के बीच बैठकर मन की बात कार्यक्रम सुना है.

"मन की बात से लोगों का जुड़ाव हो रहा है. देश में जो भी काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है, वह सभी जाति-धर्म के लोगों के लिए किया जा रहा है, इसे सभी वर्ग के लोग पसंद करते हैं."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

पढ़ें:PM Modi Mann Ki Baat: बिहार BJP कार्यालय में नेताओं ने सुनी 'मन की बात', प्रदेश अध्यक्ष बोले- PM मोदी ने किया मार्गदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details