पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक एनडीए ने 125 सीटें जीती हैं, जो बहुमत के लिए जरूरी 122 सीटों से तीन अधिक है. वहीं महागठबंधन ने 110 सीटों पर जीत हासिल की है. इस चुनाव में 75 सीटों को जीतकर RJD सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहीं 74 सीट जीतकर BJP दूसरी सबसे बड़ी गई है.
4 घंटों तक चली मैराथन बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना में रुझान के आगे बढ़ने के साथ ही बीजेपी नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे प्रमुख रूप से इस बैठक में मौजूद थे. लगातार 4 घंटों तक मुख्यमंत्री और जदयू नेताओं के साथ इनलोगों ने बैठक की.