बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वर्चुअल शोक सभा के जरिए BJP नेताओं ने लालजी टंडन को दी श्रद्धांजली

राज्यपाल, सीएम सहित कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने पूर्व राज्यपाल के निधन पर शोक जताया है. इस उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि लालजी टंडन लखनऊ के सभी वर्गों में काफी लोकप्रिय थे.

patna
patna

By

Published : Jul 22, 2020, 11:00 PM IST

पटना: बिहार भाजपा की ओर से वर्चुअल शोक सभा आयोजित कर मध्य प्रदेश के राज्यपाल स्वर्गीय लालजी टंडन और बिहार विधान परिषद के सदस्य स्वर्गीय सुनील कुमार सिंह को श्रद्धांजलि दी गई, श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने हिस्सा लिया.

लोकप्रिय नेता था लालजी टंडन
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि आज यूपी में भाजपा का जो स्वरूप है उसमें स्वर्गीय लालजी टंडन का हम योगदान है. अटल जी के अनन्य सहयोगी लालजी टंडन लखनऊ के सभी वर्गों में काफी लोकप्रिय थे. बिहार के राज्यपाल के तौर पर भी उन्होंने अनेक उल्लेखनीय कार्य किया. बिहार के राज्यपाल के तौर पर उन्होंने अपना जन्मदिन दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया था. राज्यपाल के रूप में संस्कृत में शास्त्रार्थ किसान मेला दीक्षांत समारोह को नियमित करने जैसे अनेक उल्लेखनीय कार्य उन्होंने किए.

नेताओं ने प्रकट किया शोक
बता दें कि बिहार के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन का बुधवार निधन हो गया है. राज्यपाल का इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. जहां, उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. पूर्व राज्यपाल के निधन पर बिहार के राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है. बिहार के पूर्व और वर्तमान में मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने शोक प्रकट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details