बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Arvind Kejriwal : 'पालतू तोतों का दुरुपयोग कर रही BJP', केजरीवाल को मिले CBI समन पर बोले ललन सिंह - Lalan Singh reaction on Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन मिलने के बाद विपक्षी दल के नेता उनके समर्थन में सामने आने लगे हैं. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों की एकजुटता से भाजपाई सरकार बौखला गई है. यही वजह है कि विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है.

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह
जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह

By

Published : Apr 15, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 1:54 PM IST

पटना:अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव 2024से विपक्षी एकजुटता की कोशिश की है. इन सब के बीच सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है. विपक्ष इसे बदले की कार्रवाई बता रही है. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी विपक्षी एकजुटता की सकारात्मक कवायद से इतनी घबरा गई कि बदले की भावना में दिल्ली के सीएम को सीबीआई ने नोटिस थमा दिया.

ये भी पढ़ें: Delhi liquor scam: CBI ने 16 अप्रैल को CM अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया

ललन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पिछले कई महीनों से विपक्षी एकता को लेकर मुहिम चला रहे हैं. नीतीश कुमार भी तमाम दलों को एकजुट करने के लिए तीन बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं. जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगा है लेकिन विपक्षी एकजुटता से भाजपाई सरकार इतनी तिलमिला गई कि बदले की भावना में अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने नोटिस भेज दिया.

अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन: आपको बताएं कि कथित शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने रविवार यानी 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है. जांच एजेंसी का कहना है कि सबूत के आधार पर ही समन भेजा गया है. उधर, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये सब गलत चीज है. कितनी इज्जत है उनकी. विपक्ष एकजुट है और आने वाले समय में और भी दल साथ आएंगे.

Last Updated : Apr 15, 2023, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details