बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अटल पथ पर गाड़ियों की हुई थी टक्कर, लोगों का आरोप- नशे में थे BJP नेता - Accident on atal path

राजधानी पटना का अटल पथ इन दिनों हादसों (Accident On Atal path) का पथ बन गया है. आए दिन तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. दो दिन पहले ही इस पथ पर दो गाड़ियों में टक्कर हुई थी, जिसमें एक गाड़ी किसी बीजेपी नेता के होने की बात सामने आई है. लोगों का आरोप है कि नेता जी शराब के नशे में थे.

बीजेपी नेता व अन्य
बीजेपी नेता व अन्य

By

Published : Jul 9, 2022, 2:52 PM IST

पटनाःराजधानी पटना के अटल पथ (Atal Path Patna) पर गुरुवार की देर शाम दो गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हुई थी. जिसके बाद काफी बवाल मचा था. हालांकि इसमें कोई अनहोनी नहीं हुई थी. यह हादसा अटल पथ से सटे साईं मंदिर के आस पास हुआ था. लोगों का आरोप है कि शराब के नशे (BJP Leader Viral Video In Intoxicated Condition) में बीजेपी के एक बड़े नेता जिस गाड़ी में सवार थे, उसी गाड़ी से किसी दूसरी गाड़ी में टक्कर हुई थी. अब इस पूरे मामला का एक वीडियो भी सामने आया है.

ये भी पढ़ेंःपटना में अटल पथ पर हादसा, स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचला

गाड़ी पर बीजेपी पार्टी का झंडाःजानकारी के अनुसार अटल पथ पर टक्कर के बाद जैसे ही नेता को पुलिस ने पकड़ा उन्होंने तुरंत बड़े नेताओं को फोन करना शुरू कर दिया. जिस वजह से आज भी वह गिरफ्त से बाहर हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीजेपी नेता शराब के नशे में धुत थे और उनकी ही गाड़ी से दूसरी गाड़ी को टक्कर लगी था. उस वक्त गाड़ी में उनके साथ बॉडीगार्ड भी था. गाड़ी पर पार्टी का झंडा भी लगा था. शुरुआत में तो बीजेपी नेता ने रौब दिखाने की कोशिश की थी. लेकिन स्थानीय लोगों ने जैसे ही वीडियो बनाना शुरू किया तो मामला ज्यादा तूल न पकड़े इस वजह से नेता ने तेवर बदल लिए.

दम तोड़ती नजर आ रही शराबबंदी नीतिः अब सवाल यह उठ रहा है कि एक तरफ जहां राज्य सरकार शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करवाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है, छोटे से लेकर बड़े लोगों तक की गिरफ्तारी की जा रही है. ऐसे में सरकार के सहयोगी दल के नेता ऐसा कैसे कर सकते हैं.

ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है...

ABOUT THE AUTHOR

...view details