बीजेपी नेता विजय सिन्हा का बयान पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा बुधवार को सहयोग कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर कालिख पोतने और 420 व चोर लिखने पर विजय सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि जिस व्यक्ति की विकृत मानसिकता हो. सत्ता और न्याय के साथ शासन चलाने की सोच नहीं, जंगलराज को गुंडाराज में तब्दील करने की मानसिकता जिसकी बन गई है. वह अपने सांस्कृतिक विरासत पर गर्व नहीं शर्म महसूस करता है.
ये भी पढ़ें:Bageshwar Baba: बिहार में बागेश्वर बाबा के पोस्टर पर कालिख पोती, लिखा- '420'
हिम्मत है तो सामने आकर पोस्टर पर कालिख मले: विजय सिन्हा ने कहा कि पहले तो सरकार में बैठे मंत्री धीरेंद्र शास्त्री को एयरपोर्ट पर रोकने के लिए सेना बना रहे थे. चोर दरवाजे से सत्ता में आकर बैठे नेता के इशारे पर चोर की तरह उनके पोस्टर पर कालिख लगा रहे हैं. अरे हिम्मत है तो सामने में आकर पोस्टर फाड़ते, तो बिहार के लाखों लाख की संख्या में बैठी जनता आपके मुंह में ऐसा काली लगा देगी, जिससे आप राजनीति करने के कभी लायक नहीं रहेंगे.
"जिस व्यक्ति की विकृत मानसिकता हो. सत्ता और न्याय के साथ शासन चलाने की सोच नहीं, जंगलराज को गुंडाराज में तब्दील करने की मानसिकता जिसकी बन गई है. वह अपने सांस्कृतिक विरासत पर गर्व नहीं शर्म महसूस करता है. चोर दरवाजे से सत्ता में आकर बैठे नेता के इशारे पर चोर की तरह उनके पोस्टर पर कालिख लगा रहे हैं. अरे हिम्मत है तो सामने में आकर पोस्टर फाड़ते" - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
ललन सिंह के मटन पार्टी पर भी हमला: ललन सिंह ने मटन चावल का भोज दिया था. उसके बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने गंभीर आरोप लगाया था. उसको लेकर विजय सिन्हा ने कहा हम दही चूड़ा का भोज देते हैं और लोगों को मकर संक्रांति पर अपनी संस्कृति विरासत पर गर्व करने का एक मौका देते हैं, लेकिन जो लोग मटन चावल खिला रहे हैं और मटन नहीं पूरा होता है तो लाठी खिलाते हैं और उससे भी नहीं पूरा होता है तो लोग बता रहे हैं, शहर के कुत्ते भी गायब हो रहे हैं तो यह संस्कार हमारा नहीं है. हमने सरकार से सच्चाई से निष्पक्ष जांच की मांग की है.
नई नियमावली शिक्षकों के हित में नहीं: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि कई लोग जमीन विवाद को लेकर मेरे पास आए थे और मुख्यमंत्री ने भी अपने जनता दरबार में स्वीकार किया है कि राजस्व विभाग के अंदर भ्रष्टाचार चरम पर है. पदाधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश का भी पालन नहीं कर रहे हैं. कई लोग जो आए हैं, उन्होंने बताया कि दाखिल खारिज के मामले में किस तरह से उनका शोषण हो रहा है. नियोजित शिक्षक के बारे में जो फरमान सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव ने जारी किया है कि, जो विरोध करेंगे उन पर हम कार्रवाई करेंगे. अपने शिक्षक नियमावली में शिक्षक के हित में व्यावहारिक विषय लाने की बजाय धांधली करने का निर्णय लिया है.