बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी को विजय सिन्हा का जवाब, जिस समय लालू यादव जेल गए उस समय केंद्र में किसकी सरकार थी - central investigative agencies

Leader of Opposition Vijay Sinha ने कहा कि Deputy CM Tejashwi Yadav जिस तरह से केंद्रीय जांच एजेंसी को लेकर अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं वह दुखद है. उन्होंने आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव जब जेल गए थे तब तो केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी.

विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला
विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला

By

Published : Aug 28, 2022, 1:31 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला (Vijay Sinha attacks Tejashwi Yadav) है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से राष्ट्रीय जनता दल पोस्टर लगाकर सीबीआई, आईटी और ईडी पर आरोप लगा रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि पार्टी के नेता संवैधानिक संस्था के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. इन संवैधानिक संस्थाओं के बारे में संविधान क्या कहता है, इस पर उन्हें जरूर गौर करना चाहिए. भारत मे रहकर जिन लोगों को न्यायालय पर विश्वास नहीं, जिन्हें संविधान की परवाह नहीं उसके बारे में क्या कहना है.

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, कहा ये जंगलराज पार्ट 3

विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला:विजय सिन्हा ने कहा कि आज आरजेडी के लोग पोस्टर लगाकर ईडी, सीबीआई और आईटी पर निशाना साध रहे हैं लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए कि जिस समय में लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई ने कार्रवाई की थी, उस वक्त केंद्र में किसकी सरकार थी. उन्होने कहा कि भारत मे रहकर संवैधानिक संस्थाओं पर इस तरह की बयानबाजी करना उचित नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि हम सभी का फाइल खुलवा देंगे, हम उनसे कहना चाहते हैं कि उन्हें अगर हिम्मत हो तो वह बीजेपी कोटे के मंत्री की फाइल खुलवाकर जांच करवा लें. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब जब सीबीआई और ईडी तेजस्वी की संपत्ति की जांच कर रही है तो वह बौखला रहे हैं.

"ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि संवैधानिक पद पर बैठे लोग संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्नचिह्न लगा रहे हैं. शब्दों की मर्यादा तोड़कर जिस तरह का आरोप लगा रहे हैं और बैनर लगा रहे हैं, इनका कोई नैतिक अधिकार नहीं है उस पद बैठने का. इस तरह सवाल उठाना संविधान के प्रति और देश के प्रति इनकी वफादारी को दिखाता है"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें: विजय सिन्हा का बिहार सरकार पर हमला, श्रम संसाधन विभाग में गड़बड़ी का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details