बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ambedkar Jayanti 2023: विजय सिन्हा ने माल्यार्पण कर कहा- अंबेडकर के आर्दर्शों पर चल रही BJP - बाबा साहब अंबेडकर की मुर्ति

देशभर में आज बाबा साहब की जयंती मानयी जा रही है. पटना में भी राजकीय कार्यक्रम आयोजित किए गए. राजधानी पटना डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता मौजूद रहे.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

By

Published : Apr 14, 2023, 4:34 PM IST

बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

पटना:संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की आज जयंती (Dr Bhimrao Ambedkar Birth Anniversary) है. तमाम राजनीतिक दलों के द्वारा उनको याद किया जा रहा है. राजधानी पटना के हाईकोर्ट स्थित बाबा साहब अंबेडकर की मुर्ति पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने माल्यार्पण किया और राज्य सरकार के साथ-साथ राजद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में दलित नेता की हत्या हो रही है और मुख्यमंत्री जी बाहर घूम रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Dr Br Ambedkar Jayanti : बाबा भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती, पटना में निकाली गयी भव्य झांकी

बाबा साहब की जयंती: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आज हाई कोर्ट स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों को याद किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा की बीजेपी शुरू से बाबा साहेब आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलती आई है. हमारे प्रधानमंत्री का तो नारा ही है. सबका साथ, सबका विकास. उन्होंने कहा की बाबा साहेब की जयंती को बीजेपी बूथ स्तर पर माना रही है और इस उपलक्ष में कई तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

दलितों की अपेक्षा की है राजद: नेता प्रतिपक्ष ने राजद पर हमला करते हुए कहा की वो लोग जिसका नाम लेकर आए थे. उसके ठीक विपरीत आरजेडी ने दलितों, शोषितों, पीड़ितों और गरीब तबके के लोगों को ठगने का काम किया है. उनको सिर्फ प्रताड़ित करने का काम किया है. राजद ने हमेशा दलितों की अपेक्षा की है और कितने की नरसंहार उनके कार्यकाल में हुए हैं.

"मुख्यमंत्री जी संविधान तो पहले ही भूल चुके हैं. ये हमने सदन में देख लिया है. अब वो संवैधानिकता भी भूल चुके हैं. राजकीय समारोह में प्रतिपक्ष को आमंत्रित करना भी उचित नहीं समझे. नीतीश जी अब परिवारवाद की गोद में जाकर बैठ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी का नारा ही है, सबका विकास, जाति विहीन समाज और भ्रष्टाचार मुफ्त राष्ट्र. हम लोगों का शपथ है कि हमारी योजना समाज के आखरी पंक्ति तक पहुंचे."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details