बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता सुशील मोदी का तंज..'उद्धव की शिवसेना के लिए किस मुंह से वोट मांगेंगे नीतीश कुमार' - मुम्बई महानगर पालिका चुनाव

महाराष्ट्र नगर पालिका चुनाव में उद्धव ठाकरे के पक्ष में वोट बिहारियों का वोट सुनिश्चित करने जाने के मामले में बीजेपी नेता सुशील मोदी (BJP leader Sushil Modi in Patna) ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि उद्धव की शिवसेना के लिए किस मुंह से वोट मांगेंगे नीतीश कुमार. मुंबई में बसे बिहारी अपना अपमान नहीं भूली है. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी नेता सुशील मोदी का नीतीश कुमार पर हमला
बीजेपी नेता सुशील मोदी का नीतीश कुमार पर हमला

By

Published : Nov 24, 2022, 11:47 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना का सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदीने कहा (BJP leader Sushil Modi attacks Nitish Kumar) कि जिस शिवसेना (उद्धव गुट) ने मुम्बई में बिहार और उत्तर भारत के लोगों का लगातार अपमान किया. उसके पक्ष में वोट मांगने नीतीश कुमार और तेजस्वी प्रसाद यादव किस मुंह से जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःबिहार में खाद आपूर्ति पर बोले सुशील मोदी - 'गलत बयानबाजी कर केंद्र को बदनाम कर रहे विभागीय मंत्री'

मुम्बई में बसे बिहारी नहीं भूले हैं अपमानः सुशील मोदी ने कहा कि आदित्य ठाकरे मुंबई महानगर पालिका के चुनाव में शिवसेना के लिए बिहार के लोगों का वोट सुनिश्चित करने आए हैं, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा. बाला साहब ठाकरे के आदर्शों पर चलने वाली वास्तविक शिवसेना ( शिंदे-गुट) बीजेपी के साथ सरकार चला रही है और जनता उसके साथ है. मुंबई में बसे बिहारी अपना अपमान और प्रताड़ना नहीं भूले हैं.

विपक्षी एकता के चूल्हे पर नहीं पकी नीतीश की खिचड़ीः आगे सुशील मोदी ने कि उद्धव गुट वाली शिवसेना जब वीर सावरकर का अपमान करने वाली कांग्रेस के साथ है. तब नीतीश कुमार बतायें कि वे किसके साथ खड़े होंगे? राहुल गांधी भूल गए कि इंदिरा गांधी ने सावरकर पर डाक टिकट जारी किया था. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता का जो चूल्हा नीतीश कुमार ने जलाया था, उस पर कोई खिचड़ी नहीं पकी और आग भी ठंडी पड़ गई. इसलिए वे हिमाचल और गुजरात नहीं गए.

मुम्बई महानगर पालिका चुनाव में नीतीश-तेजस्वी का कोई प्रभाव नहींः सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार गुजरात के पाटीदार समाज पर अपने प्रभाव का दावा करते हैं, जबकि यह समाज पूरी तरह बीजेपी के साथ है. वह गुजरात जाने की हिम्मत नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव का मिलना दो वंशवादी दलों के राजकुमारों की पिकनिक पार्टी से ज्यादा कुछ नहीं है.

"जिस शिवसेना (उद्धव गुट) ने मुम्बई में बिहार और उत्तर भारत के लोगों का लगातार अपमान किया. उसके पक्ष में वोट मांगने नीतीश कुमार और तेजस्वी प्रसाद यादव किस मुंह से जाएंगे. मुंबई में बसे बिहारी अपना अपमान और प्रताड़ना नहीं भूले हैं"- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details