पटनाःकोरोना संकट काल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और स्पेशल पैकेज देने की मांग की है. तेजस्वी के स्टैंड पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि तेजस्वी यादव नकारात्मक राजनीति करते हैं और प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने में भी सक्षम नहीं हैं.
'बिहार के बारे में सरकार को सोचना चाहिए'
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी लगातार सरकार पर हमला बोल रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से मांग कि है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए, स्पेशल पैकेज दिया जाए. तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों की तादाद को देखते हुए सरकार को सोचना चाहिए.