बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सकारात्मक राजनीति करें तेजस्वी नहीं तो छिन जाएगी प्रतिपक्ष की भी कुर्सी- बीजेपी - भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर का बयान

भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि तेजस्वी यादव की पार्टी को जब सत्ता मिली तो उन लोगों ने उसका दुरुपयोग किया और अब जबकि प्रतिपक्ष की कुर्सी मिली है तो उसको भी संभाल नहीं पा रहे हैं.

patna
भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर

By

Published : May 23, 2020, 4:57 PM IST

पटनाःकोरोना संकट काल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और स्पेशल पैकेज देने की मांग की है. तेजस्वी के स्टैंड पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि तेजस्वी यादव नकारात्मक राजनीति करते हैं और प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने में भी सक्षम नहीं हैं.

'बिहार के बारे में सरकार को सोचना चाहिए'
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी लगातार सरकार पर हमला बोल रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से मांग कि है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए, स्पेशल पैकेज दिया जाए. तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों की तादाद को देखते हुए सरकार को सोचना चाहिए.

बयान देते भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर

ये भी पढ़ेंःCM नीतीश ने देखा क्वॉरेंटाइन सेंटर का हाल, पूछा- कोई दिक्कत तो नहीं

'नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं तेजस्वी'
तेजस्वी यादव की इस मांग पर भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने पलटवार किया और कहा कि वो हमेशा नकारात्मक राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की पार्टी को जब सत्ता मिली तो उन लोगों ने उसका दुरुपयोग किया और अब जबकि प्रतिपक्ष की कुर्सी मिली है तो उसको भी संभाल नहीं पा रहे हैं, तेजस्वी यादव संकट काल में भी नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी और प्रतिपक्ष की कुर्सी भी उनसे छिन जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details