बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP का आरोप- राज्यसभा चुनाव में RJD ने पैसे लेकर दिए टिकट - आरजेडी पर बीजेपी विधायक का बयान

बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर पैसे का लेन-देन हुआ है. जिनको आरजेडी ने टिकट दिया है, वह कभी पार्टी के कार्यकर्ता तक नहीं रहे.

patna
मिथिलेश तिवारी

By

Published : Mar 14, 2020, 1:37 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 1:56 PM IST

पटनाः राज्यसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी घमासान जारी है. आरजेडी और बीजेपी आमने-सामने है. पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी ने राजद पर धनबलियों को मैदान में उतारने का आरोप लगाया है.

धनबलियों से पैसे लेकर दिए गए टिकट
मिशन 2020 से पहले बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. राजनीतिक दलों ने जातिगत समीकरण साधने के लिए उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. उन सब के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भाजपा ने राजद पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आरजेडी ने कार्यकर्ताओं को नहीं दिया टिकट
बीजेपी विधायक और पार्टी के उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि लालू यादव की संस्कृति रही है कि वो पैसे लेकर टिकट देते हैं. पहले जमीन लिखवाने का काम करते थे और अब धन बनियों को मैदान में उतार रहे हैं. राज्यसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर पैसे का लेन-देन हुआ है. जिनको आरजेडी ने टिकट दिया है, वह कभी पार्टी के कार्यकर्ता तक नहीं रहे.

Last Updated : Mar 14, 2020, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details