बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NEET और JEE का विरोध करने वाले राष्ट्र विरोधी: BJP - bjp

नीट और जेईई की परीक्षा को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है, जो लोग नीट और जेईई का विरोध कर रहे हैं. वह राष्ट्र विरोधी हैं. तो वहीं, एलजेपी के नेता ने कहा कि हमारी पार्टी छात्रों के भविष्य और जान दोनों की चिंता कर रही हैं.

NEET and JEE examination
NEET and JEE examination

By

Published : Aug 30, 2020, 9:05 PM IST

पटना:नीट और जेईई के मसले पर सियासत शुरू हो गई है परीक्षा को लेकर बिहार सरकार का रुख अब तक स्पष्ट नहीं है. लेकिन विरोध करने वालों को भाजपा ने आड़े हाथों लिया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि जो लोग विरोध कर रहे हैं. वह विकास विरोधी हैं.

क्या कहते हैं बीजेपी नेता
बीजेपी के प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह ने कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है, जो लोग नीट और जेईई का विरोध कर रहे हैं. वह राष्ट्र विरोधी हैं. संकट के काल में चिकित्सकों की कमी होगी और कम इंजीनियर भी बनेंगे. एक ओर जहां राजस्थान में कांग्रेस परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी कर रही हैं. वहीं, दूसरे विरोध भी कर रही है.

देखें, नेताओं की प्रतिक्रिया

क्या कहते हैं एलजेपी नेता
एलजेपी प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा है कि हमारी पार्टी की चिंता छात्रों के भविष्य को लेकर है. उन्होंने कहा कि हम छात्रों के भविष्य और जान दोनों की चिंता कर रहे हैं. मेरी पार्टी यह चाहती है कि नीतीश कुमार पूरे मसले पर पहल करें और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री से बातचीत कर उचित कदम उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details