बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA की ओर से CM का चेहरा- BJP

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. इसको लेकर कोई संशय नहीं है. सीटों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब साथ बैठेंगे, तो इसका भी निराकरण हो जाएगा.

पटना
पटना

By

Published : Jan 15, 2020, 7:24 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर एनडीए में बयानबाजी होती रहती है. बीजेपी के नेताओं ने एक बार फिर से कहा है कि इसमें कोई विवाद नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट बंटवारा कोई मुद्दा ही नहीं है.

बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे. इसको लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय नेतृत्व अमित शाह भी कई बार स्पष्ट कर चुके हैं. साथ ही बीजेपी नेताओं की बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि कुछ नेता बयानबाजी से उभरे हैं, ऐसे नेताओं से बचने की जरूरत है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 'आज दही-चूड़ा का मजा लीजिए, 19 जनवरी के बाद हर मुद्दे पर होगी बात'

'नीतीश कुमार ही होंगे चेहरा'
वहीं, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. इसको लेकर कोई संशय नहीं है. सीटों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब साथ बैठेंगे, तो इसका भी निराकरण हो जाएगा. सीटों को लेकर जेडीयू और बीजेपी में कोई झगड़ा या बिखराव नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details