पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर एनडीए में बयानबाजी होती रहती है. बीजेपी के नेताओं ने एक बार फिर से कहा है कि इसमें कोई विवाद नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट बंटवारा कोई मुद्दा ही नहीं है.
बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे. इसको लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय नेतृत्व अमित शाह भी कई बार स्पष्ट कर चुके हैं. साथ ही बीजेपी नेताओं की बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि कुछ नेता बयानबाजी से उभरे हैं, ऐसे नेताओं से बचने की जरूरत है.