बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंत सिंह को महसूस हो गया था कि अब बचना मुश्किल है- BJP - patna news

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि ये बिहार पुलिस की दबिश का ही असर है, जो अनंत सिंह ने सरेंडर किया है.

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल

By

Published : Aug 23, 2019, 3:34 PM IST

पटनाःविधायकअनंत सिंह के दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर के बाद बिहार पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे हैं. जिसके बाद सत्ताधारी दल के नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रिया आने लगी है. बीजेपी ने कहा कि बिहार में पुलिस जिस ढंग से उन्हें खोज रही थी और कार्रवाई कर रही थी. उसी के डर से अनंत सिंह ने कोर्ट में मजबूर होकर सरेंडर किया है. यह बिहार पुलिस की कोई चूक नहीं है और ना ही विफलता है.

अनंत पर हुआ पुलिस की दबिश का असर
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि ये बिहार पुलिस की दबिश का ही असर है, जो अनंत सिंह ने सरेंडर किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपना काम बहुत अच्छे तरीके से किया है. अनंत सिंह को यह महसूस हो गया कि अब वह बच नहीं सकते हैं. अब आगे कानून के हिसाब से उन पर कार्रवाई होगी.

प्रेम रंजन पटेल,बीजेपी प्रवक्ता

पुलिस को चकमा देकर भागे थे अनंत सिंह
मालूम हो कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस ने कई एसआईटी का गठन किया था. बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी लगाया था. लेकिन सब को चकमा देकर अनंत सिंह दिल्ली भागने में सफल रहा. दिल्ली कोर्ट में ही सरेंडर भी कर दिया. हालांकि सत्ताधारी दल के नेता इसे पुलिस की विफलता मानने से इंकार कर रहे हैं. इसे पुलिस का दबाव बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details