बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के ट्वीट पर भड़के रामनारायण मंडल, बोले - 'बेरोजगार हो गए है कांग्रेस अध्यक्ष' - सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद

पुलवामा हमले की बरसी पर कांग्रेस नेता शुक्रवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इसके बाद भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी बेरोजगार हो गए हैं. जनता उनकी बातों पर ध्यान नहीं देती.

रामनारायण मंडल
रामनारायण मंडल

By

Published : Feb 15, 2020, 3:23 AM IST

पटना:कांग्रेस नेता राहुल गांधी पुलवामा हमले को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. इसको लेकर प्रदेश की सरकार में मंत्री रामनारायण मंडल पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी अनर्गल बयानबाजी करते रहते है. जिस वजह से देश की जनता ने उनको खारिज कर दिया है.

'बेरोजगार हो गए है राहुल'

भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि राहुल गांधी बेरोजगार हो गए हैं. बेरोजगारी के कारण वे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. उनके इसी व्यक्तित्व के कारण जनता ने उनको खारिज कर दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गौरतलब है कि पुलवामा हमले की बरसी पर कांग्रेस नेता शुक्रवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार से तीन सवाल पूछे.

  • आखिर इससे किसे फायदा हुआ?
  • अभी तक हमले की जांच का क्या हुआ?
  • सुरक्षा चूक के लिए कौन जवाबदेह है?

बाता दें कि आज से एक साल पहले 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने CRPF के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details