पटना: कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर से नेतृत्व को लेकर माथापच्ची शुरू हो चुकी है. नेतृत्व में बदलाव को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक हो सकती है. लेकिन इन सबके बीच नेताओं के लगातार बयान भी आ रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस को गांधी परिवार से मुक्त रखने में ही पार्टी और देश की भलाई: संजय पासवान
बीजेपी नेता संजय पासवान ने सोनिया गांधी की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश को सही बताया है. हलांकि अभी तक इस बात की कांग्रस पार्टी की ओर से पुष्टी नहीं की गई है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गांधी परिवार से मुक्त रखना चाहिए. इसी में पार्टी और देश की भलाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि सुनने में आया है कि कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस्तीफे देने की बात कही थी. वहीं, सोनिया गांधी की ओर से कार्यकारी अध्यक्षा पद छोड़ने की पेशकश को बीजेपी नेता ने सही बताया है.
क्या कहते हैं संजय पासवान
संजय पासवान ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले पर सीबीआई द्वारा जांच पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमें सीबीआई पर विश्वास रखना चाहिए. सुशांत मौत मामले को हमलोगों ने सीबीआई से जांच कराने की डिमांड रखा था. प्रदेश से लेकर पूरे देश भर में सुशांत के फैन ने भी यही डिमांड रखे थे. अब सीबीआई मामले की जांच में जुटी गई है. तो अब हमे इंतजार करना चाहिए. साथ ही कुछ भी बोलने से परहेज करना चाहिए.