बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग पासवान चुनाव पूर्व रणनीति के तहत कर रहे बयानबाजी- BJP

बीजेपी नेता संजय पासवान ने कहा कि चिराग पासवान पार्टी चलाते हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने के लिए बहुत सारी बातें कही जाती है. मेरे समझ से वो वही कर रहे है.

चिराग पासवान
चिराग पासवान

By

Published : Jul 29, 2020, 6:02 PM IST

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नेताओं की परेशानी बढ़ा दी है. चिराग पासवान लगातार बिहार सरकार पर हमले बोल रहे हैं. एक तरप जहां चिराग के बयान पर जेडीयू के नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का मानना है कि चिराग पार्टी के रणनीति के हिसाब से बयान बाजी कर रहे हैं.

सीएम नीतीश पर कसा तंज
दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में कोरोना और बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. वहीं चिराग ने अपने महत्वाकांक्षी विजन 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' के सिलसिले में पार्टी नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की. इस दौरान पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए चिराग ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर भी तंज कसा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'हर पार्टी का अपना एजेंडा होता है'
बीजेपी नेता संजय पासवान ने कहा कि चिराग पासवान पार्टी चलाते हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने के लिए बहुत सारी बातें कही जाती हैं. मेरे समझ से वो विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ लड़ेंगे. कई बार छोटे दल अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए बयान बाजी करते रहते हैं.

संजय पासवान, नेता, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details