बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मौत के आंकड़े को छुपा रही सरकार.. इसलिए NHRC की टीम कर रही जांच'- संजय जायसवाल - मौत के आंकड़े को छुपा रही सरकार

छपरा में जहरीली शराब से मौत के आंकड़े को सरकार छुपा रही है और जब तक इन पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिलता बीजेपी ऐसे ही लगातार आंदोलन करती रहेगी. ये कहना है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP Leader Sanjay Jaiswal) का, उन्होंने इस मामले में एनएचआरसी की जांच को सही ठहराया है.

संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Dec 21, 2022, 2:25 PM IST

संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

पटनाःबीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal in Chapra poisonous liquor case) आज पटना पहुंचे, जहां पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा किछपरा में जहरीली शराब (Chapra Hooch Tragedy) से हुई मौत के आंकड़े को सरकार ने छुपाया है. जो आंकड़ा सरकार बता रही है, उससे कहीं ज्यादा लोग वहां पर जहरीली शराब पीकर मरे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़े सिर्फ 38 लोगों की मौत के हैं जबकि 100 से ज्यादा लोगों की मृत्यु वहां हुई है. यही कारण है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को संज्ञान लेना पड़ा, अब वह जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंःबिहार के जिस छपरा में जहरीली शराब से गई 76 लोगों की जान, वहां JDU नेता के घर मिली भारी मात्रा में शराब

सही नहीं मिल रही पीड़ितों को स्वास्थ्य सेवाएंःसंजय जायसवाल ने कहा कि छपरा में जहरीली शराब पीने के बाद जो लोग बीमार हुए थे, उस समय में जो स्वास्थ्य सेवाएं थी वहां की वह पूरी तरह से चौपट थीं. इन सब बिंदुओं पर भी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जांच करेगी. सब कुछ जल्द ही खुलासा होगा. भले ही सरकार कुछ भी कह दे लेकिन सच्चाई यही है कि जहरीली शराब से मौत हुई है उसके आंकड़े को सरकार छुपाना चाहती है जो कि नहीं होगा, साथ ही उन्होंने कहा कि मुआवजे की मांग भारतीय जनता पार्टी लगातार कर रही है और आज भी हम लोग धरना पर बैठे हुए हैं. जब तक जिन लोगों की मौत हुई है वास्तविक लोगों का आंकड़ा नहीं दिखाया जाएगा और सभी लोगों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक बीजेपी ऐसे ही धरना प्रदर्शन करती रहेगी.

"जब तक मुआवजा नहीं दिया जाएगा पीड़ित परिवारों को तब तक भारतीय जनता पार्टी धरना प्रदर्शन करती रहेगी और आखरी सांस तक भाजपा के लोग लड़ते रहेंगे. जब तक की पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिल जाए"- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

गलत आरोप लगाते हैं महागठबंधन के लोगः जब उनसे पूछा गया कि सत्ता पक्ष के लोग कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी के लोग ही शराबबंदी में गड़बड़ी कर रहे हैं, तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि महागठबंधन के लोग जो शराब के व्यवसाई हैं उन्हें टिकट देते हैं और उल्टे दोष भारतीय जनता पार्टी पर लगाते हैं. यह पूरी तरह से गलत है. बीजेपी हमेशा उस पीड़ित परिवार के साथ है. भारतीय जनता पार्टी ऐसे ही उनलोगों के लिए संघर्ष करती रहेगी और सरकार को मुआवजा देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details