बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आदिपुरुष फिल्म पर विवाद: सम्राट चौधरी बोले- टुकड़े-टुकड़े गैंग कर रहा यह काम - BJP Leader Samrat Chaudhary

बिहार में आदिपुरुष फिल्म पर विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (BJP Leader Samrat Chaudhary) ने इस फिल्म पर विरोध जताया है और फिल्म में सुधार करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर.

आदिपुरुष फिल्म को लेकर विवाद
आदिपुरुष फिल्म को लेकर विवाद

By

Published : Oct 4, 2022, 10:12 PM IST

पटना:ओम राउत निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' का हाल ही में टीजर जारी हुआ है. टीजर जारी होने के साथ ही बिहार में फिल्म पर विवाद (Controversy over Adipurush movie in Bihar) शुरू हो गया है. फिल्म का पोस्टर जारी होने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है. इसी कड़ी में बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने इस फिल्म को लेकर आपत्ती जताई है और उस पर संसोधन करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- बिहार नगर निकाय चुनाव को लेकर भिड़ी BJP और JDU, सुमो बोले- 'SC के आदेश को पढ़कर करें टिप्पणी'

आदिपुरुष फिल्म पर विवाद: दरअसल इस फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चित लुक सैफ अली खान का दिख रहा है. इसमें सैफ काफी खूंखार नजर आ रहे हैं. सैफ के बाल छोटे हैं, उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना है. फिल्म में उन्हें पुष्पक विमान के बजाए चमगादड़ जैसे दिखने वाले अजीबो-गरीब जीव पर उड़ते दिखाया गया है. सैफ का लुक लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया है और सोशल मीडिया पर उनके लुक का मजाक बन ही रहा है. वहीं, सैफ अली खान को रावण के किरदार में देख यूजर्स भड़क उठे हैं. यूजर्स सैफ को रावण के किरदार में मुगल शासक बता रहे हैं.

सम्राट चौधरी ने आदिपुरुष किया विरोध: इधर फिल्म को लेकर बिहार में भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत करते हुए कहा कि हिंदू धर्म की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए. जो हमारी मान्यता है, उसके अनुसार फिल्मों को बनाना चाहिए. हमारे देवी देवताओं को अलग तरीके से चित्र नहीं करना चाहिए, लेकिन टुकड़े-टुकड़े गैंग के कुछ ऐसे लोग हैं, जो हमारी मानवता के खिलाफ जाकर लगातार ऐसी फिल्में बना रहे हैं. इनके ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए.

''जिस तरह फिल्म में भगवान हनुमान जी का चित्रण किया गया है उससे यह प्रतीत होता है कि ये जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के डायरेक्टर हैं ये हिन्दू भावना के साथ खिलवाड़ करना चाह रहे हैं. इसे बिहार के लोग पसंद नहीं करेंगे, ना ही बर्दाश्त करेंगे. इसपर पुनर्विचार करना चाहिए और सेंसर बोर्ड ध्यान दे कि इस तरह से भावना के साथ खिलवाड़ ना करे और तुरंत इसपर कार्रवाई हो. रावण के रूप में जिस तरह से सैफ अली खान खिलजी की तरह दिखाई दे रहे हैं यह गलत है.''- सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद

बीजेपी हुई हमलावर: बीजेपी के ही एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने भी इस फिल्म के टीजर को लेकर बयान दिया है. उन्होंने मांग की कि इस फिल्म से हिंदुओं की भावना आहत हो रही है. इसलिए ‘आदिपुरुष’ को बिहार में प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. हालांकि, इस विषय पर ईटीवी भारत ने जब प्रदेश के अन्य राजनीतिक दलों कांग्रेस, जदयू और राजद से संपर्क करके उनसे उनकी प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो कुछ दलों के नेताओं से संपर्क नहीं हो पाया, तो कुछ ने प्रक्रिया देने से स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- सम्राट अशोक के शिलालेख पर मजार क्यों? : धरने पर बैठे BJP नेता, सासाराम में 2300 साल पुराना लघु शिलालेख

ABOUT THE AUTHOR

...view details