पटना : बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि देश के जन-जन के मन में मोदी बसे हुए हैं. जो 'मोदी की गारंटी' की बात प्रधानमंत्री करते थे, जनता ने उसे समर्थन देकर वह गारंटी दे दिया है कि देश में कांग्रेस पूरी तरह से विलुप्त होने की कगार पर है.
'चार राज्यों में कांग्रेस क्लीन बोल्ड': सिर्फ तीन राज्यों में ही नहीं बल्कि मिजोरम में भी कांग्रेस क्लीन बोल्ड हुई है. ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि ''आप समझ लीजिए कि जनता कांग्रेस को किस नजरिया से देख रही है. जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश में सिर्फ चार जातियां हैं, तो हिंदू जातियों को बताकर कई पार्टी जो वोट लेने की साजिश कर रही थीं, हिंदुओं ने उसका भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदू के बीच जातिवादी जहर बोने वाले लोगों को करारा जवाब मिला है.''
'बीजेपी आरक्षण की समर्थक': ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि जाति सच्चाई है. समाज में अभी तक जो वंचित लोग हैं, उसको फायदा पहुंचाने के लिए आरक्षण दिया जाता है. भारतीय जनता पार्टी कभी भी आरक्षण का विरोध नहीं करती है. निश्चित तौर पर हम भी चाहते हैं कि समाज के अंतिम पंक्ति में जो लोग हैं, वह आगे बढ़ें. इस मामले में कभी भी हम लोग आरक्षण का विरोध नहीं किए हैं.