बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Opposition Unity : 'पीएम पद की महत्वाकांक्षा में रम गए हैं नीतीश.. ' बीजेपी का मुख्यमंत्री पर निशाना

बीजेपी ने नीतीश की विपक्षी एकजुटता के लिए जारी कवायद पर निशाना साधा है. ऋतुराज सिन्हा ने नीतीश को लोकसभा चुनाव लड़ने के साथ ही जीतकर आने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि जहां से वो चुनाव लड़ेगी उनके सामने बीजेपी अपना उम्मीदवार खड़े करेगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा

By

Published : May 22, 2023, 7:26 PM IST

ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय महामंत्री, बीजेपी

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमारविपक्षी एकता को लेकर दिल्ली दौरे पर हैं, इसको लेकर बिहार में सियासत भी खूब हो रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पीएम बनने की महत्वाकांक्षा पाल रखे हैं. सबसे पहले उन्हें बताना चाहिए की वो लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं या नहीं? अगर लड़ रहे हैं तो कहां से लड़ रहे हैं. वो जहां से लड़ेंगे बीजेपी वहां अपना उम्मीद्वार खड़ा करेगी.

ये भी पढ़ें- Opposition Unity: मल्लिकार्जुन खरगे से मिले बिहार सीएम नीतीश कुमार, विपक्षी एकजुटता पर चर्चा


''बिहार में लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे? क्योंकि पीएम बनने के लिए उन्हें कम से कम एक लोकसभा की सीट से लड़ना ही चाहिए. तो क्या नीतीश जी चुनाव लड़ेंगे? वो अपनी इच्छा के अनुसार भी सीट चुन लें. वहां भाजपा उनके सामने होगी. अगर लोकसभा वो निकाल लें तो उनको जरूर अपनी महत्वकांक्षा रखनी ही चाहिए.''- ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय महामंत्री, बीजेपी

नीतीश ने बिहार को भगवान भरोसे छोड़ा: उन्होंने कहा की पहले नीतीश लोकसभा चुनाव जीतकर आएं और उसके बाद पीएम पद का ख्वाब देखें तो अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा की बिहार के जनता को वो भगवान भरोसे छोड़ वो देश भ्रमण में लगे हैं. बिहार की जनता की जो समस्या है इसके निदान को कुछ नहीं कर रहे हैं. ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि हम मुख्यमंत्री जी से कहना चाहते हैं की वो बिहार के गद्दी को किसी और के हाथों सौप दें, जिससे इनके राजनीति में बिहार बदहाल नहीं हो.

'पीएम पद की महत्वाकांक्षा में रम गए नीतीश': जो लोग बिहार के गद्दी पर बैठे वो सिर्फ और सिर्फ बिहार के लिए सोचे, बिहार के जनता की भलाई को लेकर काम करें. जिस तरह प्रधानमंत्री लगातार देश के जनता के लिए काम कर जनता की समस्या को सुलझा रहे हैं, देश को आगे बढ़ा रहे हैं वैसा ही नेता बिहार को भी चाहिए. जिससे बिहार आगे बढ़ेगा. फिलहाल जो नीतीश कर रहे हैं वो बिहार की जनता के लिए ठीक नहीं है. रितुराज सिन्हा ने कहा की नीतीश कुमार पीएम पद के महत्वकांक्षा में इतने रम गए हैं कि उन्हें ना बिहार की परवाह है ना बिहारियों की.

''अगर नीतीश जी और उनके भतीजे बिहार का एजेंडे छोड़कर कभी बेंगलुरू तो कभी दिल्ली, तो कभी केजरीवाल से मिलेंगे तो बिहार के लिए कम काम करेंगे? नीतीश जी से गुजारिश है कि उन्हें अगर बिहार के लोगों के लिए वक्त नहीं है तो किसी और को सीएम बना दें जो बिहार के लिए 24 घंटा खट सके''- ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय महामंत्री, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details