पटना:पश्चिम चंपारण से बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल को बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर मोदी कैबिनेट में नित्यानंद राय के मंत्री बनाए जाने के बाद प्रदेश में अध्यक्ष पद खाली था. ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेता कई दिनों से अध्यक्ष पद के लिए विचार विमर्श कर रहे थे. वहीं, दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संजय जायसवाल पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें प्रदेश की अहम जिम्मेदारी सौंपी है.
इससे पहले डॉ. संजय जायसवाल नित्यानंद राय की टीम में उपाध्यक्ष की भूमिका में थे. अध्यक्ष पद की दौड़ में इनका नाम कभी नहीं आया. वहीं, संजय तीसरी बार पश्चिमी चंपारण से संसद पहुंचे हैं. बहरहाल, सभी कयासों पर विराम लग गया है. पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नए अध्यक्ष के आने से पार्टी और ऊंचाई पर जाएगी. उन्होने कहा कि संजय जायसवाल लगातार संगठन को आगे बढ़ाने में तत्पर रहे हैं. अब संगठन को और मजबूती मिलेगी.