बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP ने कहा- बिहार के नक्शे कदम पर मणिपुर में JDU विधायकों ने मारी पलटी - मणिपुर में JDU विधायकों ने मारी पलटी

नीतीश कुमार ने पिछले महीने ही बिहार में एनडीए से अलग होकर महागठबंधन के साथ सरकार बनाई है. इसके बाद बीजेपी और जदयू नेताओं के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है. इन सब के बीच मणिपुर में जदयू के पांच विधायक के बीजेपी में शामिल होने को लेकर BJP Leader Ramsagar Singh ने नीतीश कुमार को नसीहत दी है.

रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

By

Published : Sep 3, 2022, 1:42 PM IST

पटनाः मणिपुर में जदयू के 5 विधायकों के बीजेपी में शामिल (JDU MLAs Join BJP In Manipur) होने को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि पलटू राम जी आपके नक्शे कदम पर चलकर मणिपुर में आपके विधायक ने बीजेपी में जाने का फैसला किया है. मणिपुर के विधायकों ने राज्य को आगे बढ़ाने के लिए जो कदम उठाया है, उससे मणिपुर का विकास होगा.

ये भी पढ़ेंःनीतीश को झटका, मणिपुर में छह में से पांच JDU विधायक BJP में शामिल

नीतीश की नीति नाराज हैं जेडीयू के कई नेताः से बीजेपी नेता ने कहा कि मणिपुर के विधायक जानते हैं कि राज्य को कौन पार्टी विकसित कर सकती है और कौन नाश कर सकती है. नीतीश कुमार की नीति से उनके अन्य राज्यों के विधायक भी खिन्न हैं. उन्होंने कहा कि जदयू जैसी पार्टी जिसका कोई सिद्धान्त नहीं है, उसमें कोई भी रहना पसंद नहीं करेगा. कहां चले थे भ्रष्टाचार से लड़ने और कहां आ गए भ्रष्टाचारियों की जमात में इसका असर जदयू के अन्य राज्यों के नेताओं पर भी दिखा है. जिसके परिणामस्वरूप अरुणाचल और अब मणिपुर में भी वहीं हालात हुए हैं.

"आपके नक्शे कदम पर चलकर ही मणिपुर में आपके विधायक बीजेपी में आ गए हैं, अब कहिए कैसा लग रहा है. आप तो बिहार को विनाश की ओर धकेलने के लिए महागठबंधन में गए हैं लेकिन मणिपुर के विधायको ने राज्य को आगे बढ़ाने के लिए जो कदम उठाया है, उससे मणिपुर का विकास होगा"- रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

पार्टी के पांच विधायक बीजेपी में शामिलःआपको बता दें कि मणिपुर में जेडीयू को बड़ा झटका लग गया है. पार्टी के 6 में से पांच विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में भी जेडीयू के इकलौते विधायक ने पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. ऐसे में कुछ दिनों के अंदर में नीतीश कुमार को दो बार सियासी झटका दे दिया गया है, जिससे जेडीयू में बीजेपी को लेकर काफी नाराजगी है. जदयू ने इस साल मार्च में विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से छह ने जीत दर्ज की थी. भाजपा में शामिल होने वाले जदयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक ए एम खाउटे और थांगजाम अरुण कुमार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:Bihar Political Crisis : क्या लोकसभा चुनाव की आहट आते ही नीतीश बदल लेते हैं पार्टनर !

ABOUT THE AUTHOR

...view details