बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामेश्वर चौरसिया का कांग्रेस और राजद पर तंज- लोकतंत्र में विरासत नाम की कोई चीज नहीं होती - bjp leader rameshwar chaurasia

बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि राजनीति को अपनी विरासत समझने वाले राजनेताओं को जनता ने नकार दिया है. हताश, निराश और पराजित लोगों के दोस्त तो क्या, दुश्मन भी साथ छोड़ देते हैं.

भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया

By

Published : Aug 21, 2019, 10:59 AM IST

Updated : Aug 21, 2019, 11:50 AM IST

रोहतास:भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजनीति को अपनी विरासत समझने वाले राजनेताओं को जनता ने नकार दिया है. चौरसिया ने कहा कि लोकतंत्र में विरासत नाम की कोई चीज नहीं होती है. अगर समय रहते इनलोगों ने समझने की कोशिश नहीं की, तो जो भी बचा-खुचा है सब खत्म हो जाएगा.

बयान देते बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया

उन्होंने सासाराम में तेजस्वी यादव और राहुल का उदाहरण देते हुए कहा कि इन लोगों में अपने माता-पिता की विरासत को संभालने की क्षमता नहीं है. यह बात लालू जी और सोनिया जी को बखूबी समझ आ चुकी है. आज इन दोनों पार्टियों की विरासत को संभालने वाला दूर-दूर तक कोई नहीं दिख रहा है.

राजद और कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि जब बच्चों में काबिलियत ही नहीं, तो अपने पिता के विरासत को ज्यादा दिन तक ढ़ोया नहीं जा सकता. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हताश, निराश और पराजित लोगों के दोस्त तो क्या, दुश्मन भी साथ छोड़ देते हैं. ऐसे में जीतन राम मांझी हों या कोई अन्य दल सभी धीरे-धीरे इनसे दूरी बना रहे हैं.

Last Updated : Aug 21, 2019, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details