बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने थामा लोजपा का दामन, दिनारा से लड़ सकते हैं चुनाव - राजेन्द्र सिंह को मिला लोजपा सिंबल

बीजेपी नेता राजेन्द्र सिंह लोजपा में शामिल हो चुके हैं. जिसके बाद उन्हें चिराग पासवान ने सिंबल दिया है. लोजपा का सिंबल पटना स्टेट पार्टी कार्यालय पहुंच गया है.

patna
उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह

By

Published : Oct 6, 2020, 3:48 PM IST

पटना:बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने पार्टी छोड़कर लोजपा का दामन थाम लिया है. चिराग पासवान ने राजेन्द्र सिंह को पार्टी में शामिल भी करा लिया है. राजेंद्र सिंह बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. बीजेपी के कद्दावर नेता और उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह को लोजपा में शामिल करा कर चिराग पासवान ने मैसेज दे दिया है.

चिराग पासवान ने दिया सिंबल
जानकारी के अनुसार लोजपा उन्हें दिनारा से उम्मीदवार बनायेगी. जेडीयू ने दिनारा से मंत्री जयकुमार सिंह को टिकट दिया है. लोजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह को ही चिराग पासवान ने सिंबल दिया है. मिल रही जानकारी के अनुसार लोजपा का सिंबल पटना स्टेट पार्टी कार्यालय पहुंच गया है.

पटना आने की संभावना
दिल्ली से आदेश मिलते ही उम्मीदवारों को सिंबल मिलना शुरू हो जाएगा. अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार चिराग पासवान का पटना आने का शेड्यूल नहीं बना है. लोजपा के अंदर से मिल रही जानकारी के अनुसार लोजपा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज आज रात तक पटना पहुंच जाएंगे, तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान 12 या 13 तारीख को पटना पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details