बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP के प्रदेश मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज कराई FIR - फोन कर जान से मारने की धमकी दी

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट शाह के मुताबिक कुछ बदमाशों ने उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद वे खासे चिंतित हैं. उन्हें सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दीघा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 16, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 9:26 AM IST

पटना: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट शाह को कुछ असामाजिक तत्वों ने जान से मारने की धमकी दी है. रविवार को उन्होंने इसके खिलाफ दीघा थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है. बदमाशों ने उन्हें और उनके परिवार वालों को भी मारने की धमकी दी.

मंत्री राजन क्लेमेंट शाह ने आरोप लगाया है कि बीते रविवार के दिन दोपहर में उन्हें एक नंबर से फोन आया और वह भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. बीजेपी नेता की ओर से दिए गए आवेदन में लिखा है कि जब उन्होंने कॉल करने वाले व्यक्ति से उनका परिचय पूछा तो बदमाश ने उन्हें बीजेपी कार्यालय में घुसकर गोली मारने की धमकी दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:अक्षरा के ठुमके पर बेकाबू हुई मोतिहारी की जनता, जमकर चली लाठियां, तोड़ी गई कुर्सियां

'दी पूरे परिवार को उठवा लेने की भी धमकी'
बीजेपी नेता राजन क्लेमेंट साह ने अपने आवेदन में दीघा थाना से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है. साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि फोन नंबर को ट्रेस कर व्यक्ति की पहचान की जाए और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई हो.

Last Updated : Feb 17, 2020, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details