पटना: देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी 'आग' पर अब बीजेपी के नेता दलीलें दे रहे हैं. विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि महंगाई नियंत्रण में है.
'कीमतों पर सरकार का नियंत्रण नहीं'
भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सरकारें नहीं तय करती हैं. निजी कंपनियां कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर बाजार में लोगों को तेल उपलब्ध कराती है. सरकार का कीमतों पर नियंत्रण नहीं है.