पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के बाद प्रदेश में बयानबाजी तेज हो गई है. कई राजनीतिक दिग्गज अनंत सिंह के समर्थन में उतर आए हैं. तो वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने इसको लेकर विपक्ष पर हमला बोला है.
अनंत सिंह को लेकर सियासी पारा गरम, BJP बोली- अपराधी अपराध करेगा तो सजा जरूर मिलेगी - Mokama mla
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि सरकार से अलग होते ही अनंत सिंह अपने पुराने रंग - ढंग में आ गए हैं. प्रशासन अनंत सिंह को जल्द ढूंढ लेगा.
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि विपक्ष का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. अनंत सिंह जब तक सरकार के साथ रहे वे सरकार के नीतियों के साथ चल रहे थे. लेकिन सरकार से अलग होते ही अपने पुराने रंग- ढंग में आ गए हैं. सत्ता में बैठा कोई अपराध करेगा तो वो भी नहीं बच पाएगा. अपराधी हमेशा अपराधी होता है. यह सरकार जीरो टॉलरेंस पर चलती है.
'कोई अपराधी नहीं बच पाएगा'
वहीं, अनंत सिंह के फरार होने पर उन्होंने कहा कि प्रशासन अपने तरीके से काम कर रहा है. प्रशासन के ही कार्रवाई से उनके घर से हथियार बरामद किया है. कोई अपराधी पताल में भी छुप जाए तो भी प्रशासन उसे ढूंढ लेगा. अपराधी अपराध करेगा तो सजा भुगतनी ही पड़ेगी.