पटना: बीजेपी अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर सरकार की एक बड़ी उपलब्धि मान रही है. इसको लेकर बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कश्मीर अब बदल चुका है. इसे लेकर लोग अब काफी खुश हैं.
अनुच्छेद 370 हटाने पर बोली बीजेपी- अब कश्मीर बदल चुका है - Jammu Kashmir News
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कश्मीर में सियासी रोटियां सेंकने वाले ही वहां के लोगों को भड़का रहे थे. अनुच्छेद 370 हटने से कश्मीर अब बदल चुका है.
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कश्मीर में सियासी रोटियां सेंकने वाले ही वहां के लोगों को भड़का रहे थे. ऐसे ही लोग कह रहे थे कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने पर विरोध होगा. लेकिन इसे हटते ही आज वहां के लोग भी खुश हैं. कश्मीर के लोग आज अपने को आम भारतीय मान रहे हैं.
'कश्मीर अब बदल चुका है'
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि आज अजीत डोभाल सड़कों पर वहां के लोगों के साथ नाश्ता कर रहे हैं. इससे लोगों को संदेश जा रहा है कि कश्मीर अब बदल चुका है. कश्मीर के लोग भी अब अपने को भारत का अभिन्न हिस्सा मान रहे हैं. इससे भारत अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक हो गया है.