बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोटा मामले पर बोले मंत्री- बाहर फंसे बच्चों को लेकर चिंतित है सरकार - कोरोना के लक्षण

प्रमोद कुमार ने पूर्वी चंपारण में चार कोरोना मरीज पाए जाने के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले के सभी लोग लॉकडाउन का सही से पालन करें. अपने क्षेत्र में फैले संक्रमण को लेकर वो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ संपर्क में हैं.

Patna
Patna

By

Published : Apr 27, 2020, 1:34 PM IST

पटनाःकोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन 2 की अवधि अब समाप्त होने वाली है. लेकिन संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 290 तक पहुंच गई है. इस पर कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि लोग कोरोना के लक्षण महसूस करने पर छुपाए नहीं और जांच कराएं, तभी इससे बचा जा सकता है. साथ ही कोटा मामले पर उन्होंने कहा कि सरकार भी बाहर फंसे बच्चों को लेकर चिंतित है.

ट्रैवल हिस्ट्री न छुपाएं लोग
कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने भी कहा कि सरकार लोगों से लगातार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. लोग इसका सही से पालन करें और अपनी ट्रैवल हिस्ट्री न छुपाएं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रहे हैं, जनता को उनका सहयोग करना चाहिए.

देखें रिपोर्ट

लॉकडाउन का सही से पालन करें लोग
प्रमोद कुमार ने पूर्वी चंपारण में चार कोरोना मरीज पाए जाने के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले के सभी लोग लॉकडाउन का सही से पालन करें. अपने क्षेत्र में फैले संक्रमण को लेकर वो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ संपर्क में हैं. साथ ही सरकार के गाइडलाइन्स के तहत जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जो निर्देश दे रहे हैं, उसका पालन करें.

'छात्रों को लेकर सरकार भी चिंतित'
कोटा मामले पर मंत्री ने कहा कि छात्रों को लेकर सरकार भी चिंतित है, लेकिन सरकार यही सोच रही है कि जो लोग जहां सुरक्षित हैं, वो वहीं रहे तो बेहतर होगा. उन्हें असुरक्षित जगह में घुसा देना बुद्धिमानी नहीं होगी. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हालात की समीक्षा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details