पटना:देश सहित बिहार में भी कोरोना संकट जारी है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकारी इंतजाम नाकाम साबित हो रही हैं. ऐसे में विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है और सत्ताधारी दल सरकार की उपलब्धियां बताने में जुटे हैं.
'पीएम केयर्स फंड से लगे ऑक्सीजन के प्लांट'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना से निपटने में सरकार को अक्षम करार दिया और चौतरफा हमला बोला है. तेजस्वी यादव के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में संकट काल में बिहार ने शानदार काम किया है.