पटनाः बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीयगृह मंत्री अमित शाह कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंच गए हैं. ज्ञान भवन में गृह मंत्री स्वामी सहजानंद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पटना में अमित शाह के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम उमड़ पड़ा है. पटना के डाकबंगला चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अमित शाह पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया. इसी क्रम में बीजेपी नेता फूल सिंह ने गाना गाकर महागठबंधन की नीतीश सरकार पर निशाना (BJP leader Phool Singh targeted Mahagathbandhan) साधा और अमित शाह के आगमन को 2024 की तैयारी बताया.
ये भी पढ़ेंः Amit Shah in Bihar : बापू सभागार पहुंचे अमित शाह, स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह में शामिल
गाना गाकर नीतीश सरकार पर कसा तंजः बीजेपी नेता फूल सिंह ने महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए गाना गाया. उन्होंने कहा 'यहां ना केहू केहू के मालिक, राजा ना सरकार ह..और लेजाए भैसी लाठी वाला बबुआ इहे बिहार ह, ले जाए भैसी लाठी वाला बबुआ.. नीतीशे सरकार ह, लाठी के बल पर मुखिया जीते, लाठी के बल पर नेता..लाठी के बल पर जीते रे भैया, इहवां बाप से बेटा'... उन्होंने कहा कि यहां पर कुछ नहीं होने वाला है. 2024 में दूरबीन लगाकर कोई पार्टी अपना नेता खोजेगा तो भी नेता नही मिलेगा.
''यहां ना केहू केहू के मालिक, राजा ना सरकार ह..और लेजाए भैसी लाठी वाला बबुआ इहे बिहार ह, ले जाए भैसी लाठी वाला बबुआ.. नीतीशे सरकार ह, लाठी के बल पर मुखिया जीते, लाठी के बल पर नेता..लाठी के बल पर जीते रे भैया, इहवां बाप से बेटा''-फूल सिंह, बीजेपी नेता
अमित शाह के आगमन को 2024 की तैयारी ही समझेंःफूल सिंह ने कहा कि अमित शाह के आगमन को लोग 2024 की तैयारी समझे या कार्यकर्ताओं से मुलाकात, लेकिन इतना तो तय है कि 2024 में बहुमत के साथ बीजेपी आएगी. लोकसभा चुनाव में एक साल बचा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा चुनाव की तैयारी है. उन्होंने महागठबंधन के रैली को लेकर के कहा कि महागठबंधन नहीं ठग बंधन है. सबसे ज्यादा लाचार बिहार में गरीब तबके के लोग हैं.
नीतीश पीएम बनने का सपना देख रहेःफूल सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रहे हैं. जिसको जो करना है करे, किसी को कोई रोका नहीं है. लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि होली दीपावली दुर्गा पूजा ईद मुहर्रम साल में एक बार मनाया जाता है, लेकिन लोकतंत्र का महापर्व पांच साल पर आता है. नीतीश प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं. देख रहे हैं तो मैदान में आए फिर उसके बाद बिहार की जनता सबक सिखाएगी और नीतीश कुमार को जरूर सबक सीखना चाहिए.
"अमित शाह के आगमन को लोग 2024 की तैयारी समझे या कार्यकर्ताओं से मुलाकात, लेकिन इतना तो तय है कि 2024 में बहुमत के साथ बीजेपी आएगी. लोकसभा चुनाव में एक साल बचा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा चुनाव की तैयारी है. महागठबंधन नहीं ठग बंधन है"- फूल सिंह, बीजेपी नेता