पटना:बिहार में जातिगत जनगणना (Caste Census in Bihar) को लेकर बिहार में विवाद बरकरार है. विपक्ष ने जातिगत जनगणना के मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. नीतीश कुमार ने भी पहल किया है. जातिगत जनगणना पर बीजेपी (BJP on Caste Census) से विरोध के स्वर फूटने लगे हैं. नीतीश कुमार जातिगत जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कह चुके हैं. बिहार में सरकार अपने खर्चे पर जातिगत जनगणना कराएगी, इस पर विमर्श जारी है. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने यह जरूर संकेत दिया है कि जातिगत जनगणना होगी.
यह भी पढ़ें- अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराएगी बिहार सरकार, बोले नीतीश- जल्द होगी सर्वदलीय बैठक
जातिगत जनगणना के मसले पर भाजपा की तरफ से विरोध के स्वर फूटने लगे हैं. अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अजीत चौधरी ने जातिगत जनगणना पर विरोध प्रकट किया है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि, 'जातिगत जनगणना अगर बिहार सरकार कराती है, तो भाजपा को तत्काल अपने गठबंधन पर विचार करना चाहिए.'