पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर करारा निशाना साधा है. लालू ने एनपीआर और एनआरसी को कथित बताते हुए कहा कि इसमें करोड़ों रुपया खर्च होगा. वहीं, उन्होंने एनपीआर में जातिगत कॉलम जोड़ने को लेकर सवाल किया है.
लालू ने अपने ट्वीट में लिखा, ' कथित एनपीआर, एनआरसी और 2021 की भारतीय जनगणना पर लाखों करोड़ खर्च होंगे. सुना है एनपीआर में अनेकों अलग-2 कॉलम जोड़ रहे हैं लेकिन इसमें जातिगत जनगणना का एक कॉलम और जोड़ने में क्या दिक्कत है? क्या 5000 से अधिक जातियों वाले 60% अनगिनत पिछड़े-अतिपिछड़े हिंदू नहीं है जो आप उनकी गणना नहीं चाहते?'
हम अपने स्टैंड पर क्लीयर- बीजेपी
लालू के ट्वीट पर बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा की एनपीआर कांग्रेस के शासनकाल में लाया गया था. बीजेपी तो सिर्फ इसे लागू कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जनगणना में हर बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और यह पूरी तरह विस्तृत जनगणना हो रही है. लेकिन लालू यादव को पहले एनपीआर पर, जब बहस हुई थी. उस दौरान की वीडियो रिकॉर्डिंग निकाल कर सुन लेनी चाहिए. उस दौरान जो संसद में बहस हुई थी, तब सुषमा स्वराज और अरुण जेटली समेत तमाम नेताओं ने क्या कहा था.