बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव के ट्वीट पर BJP का पलटवार, 'राबड़ी चाची' को दी जानकारी जुटाने की सलाह - bjp leader nikhil anand

लालू के ट्वीट पर बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा की एनपीआर कांग्रेस के शासनकाल में लाया गया था. बीजेपी तो सिर्फ इसे लागू कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जनगणना में हर बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और यह पूरी तरह विस्तृत जनगणना हो रही है.

लालू यादव
लालू यादव

By

Published : Dec 28, 2019, 5:01 PM IST

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर करारा निशाना साधा है. लालू ने एनपीआर और एनआरसी को कथित बताते हुए कहा कि इसमें करोड़ों रुपया खर्च होगा. वहीं, उन्होंने एनपीआर में जातिगत कॉलम जोड़ने को लेकर सवाल किया है.

लालू ने अपने ट्वीट में लिखा, ' कथित एनपीआर, एनआरसी और 2021 की भारतीय जनगणना पर लाखों करोड़ खर्च होंगे. सुना है एनपीआर में अनेकों अलग-2 कॉलम जोड़ रहे हैं लेकिन इसमें जातिगत जनगणना का एक कॉलम और जोड़ने में क्या दिक्कत है? क्या 5000 से अधिक जातियों वाले 60% अनगिनत पिछड़े-अतिपिछड़े हिंदू नहीं है जो आप उनकी गणना नहीं चाहते?'

क्या बोले बीजेपी नेता निखिल आनंद

हम अपने स्टैंड पर क्लीयर- बीजेपी
लालू के ट्वीट पर बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा की एनपीआर कांग्रेस के शासनकाल में लाया गया था. बीजेपी तो सिर्फ इसे लागू कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जनगणना में हर बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और यह पूरी तरह विस्तृत जनगणना हो रही है. लेकिन लालू यादव को पहले एनपीआर पर, जब बहस हुई थी. उस दौरान की वीडियो रिकॉर्डिंग निकाल कर सुन लेनी चाहिए. उस दौरान जो संसद में बहस हुई थी, तब सुषमा स्वराज और अरुण जेटली समेत तमाम नेताओं ने क्या कहा था.

लालू यादव का ट्वीट

यह भी पढ़ें- कंकड़बाग में सीएम नीतीश ने किया अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण

राबड़ी के बयान पर पलटवार
वहीं राबड़ी देवी के बयान पर निखिल आनंद ने कहा कि राबड़ी चाची पहले जल जीवन अभियान के बारे में जानकारी तो जुटा लें. उन्हें इस अभियान का महत्व पता होना चाहिए. बीजेपी नेता ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने जलवायु परिवर्तन पर सभी दलों की बैठक बुलाई, तो उसमें तेजस्वी यादव खुद नहीं पहुंचे और अब अभियान पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

राबड़ी देवी का ट्वीट

क्या था राबड़ी देवी का बयान....
पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बिहार के मुख्यमंत्री ढोल नगाड़ा भोंपू लेकर 'जल जीवन हरियाली' नामक 24,500 करोड़ की राजनीतिक यात्रा पर है. 15 वर्षों से पटना मे जलजमाव, चमकी बुखार, बाढ़, पलायन और बेरोजग़ारी का निदान नहीं ढूंढने वाले सीएम गरीब राज्य मे इतनी महंगी यात्रा के नाम पर भ्रष्टाचारिक प्रदूषण फैला रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details