पटना :कहते हैं राजनीति संभावनाओं का खेल है. जो व्यक्ति वक्त पर सही निर्णय लेता है, यह खेल वही जीतता है. इस खेल में बाजी कब पलट जाए कोई नहीं जानता. बात अगर बिहार की हो तो यहां पल-पल राजनीति नई रंग लेकर उभर जाती है. जिस प्रकार से आरजेडी और जेडीयू के नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं ऐसे में आगे क्या होगा यह कह पाना मुश्किल है. पर इन बयानों पर बीजेपी जमकर चुटकी ले रही (Nikhil Anand On Tejashwi And Upendra Kushwaha) है.
ये भी पढ़ें - कुशवाहा को शिवानंद का जवाब- छोटी पार्टी का मुख्यमंत्री भी हो और उपमुख्यमंत्री, यह कैसे?
''बिहार सीएम नीतीशजी महागठबंधन और जदयू के भीतर की दुविधाओं एवं द्वंद से घबराकर, बल्कि भयाक्रांत होकर भ्रमण पर निकल गए हैं. जनाब को जवाब देते नहीं बन रहा. तेजस्वी यादव या उपेंद्र कुशवाहा में एक का ठगा जाना तय है. देखना होगा दोनों में किसकी इज्जत बचती है, किसका भद् पिटता है!''- निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता