बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेजस्वी यादव या उपेंद्र कुशवाहा में एक का ठगा जाना तय है' - Nikhil Anand On Tejashwi And Upendra Kushwaha

आप अक्सर ही देखते होंगे जब दो दुश्मनों के बीच दुश्मनी होती है तो तीसरा बाहर से इसका मजा लेता है. बिहार की राजनीति में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. जेडीयू और आरजेडी के नेता एक-दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं वहीं बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (BJP Leader Nikhil Anand) ने इसपर चुटकी ली है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Tejashwi And Upendra Kushwaha Etv Bharat
Tejashwi And Upendra Kushwaha Etv Bharat

By

Published : Jan 11, 2023, 10:23 PM IST

पटना :कहते हैं राजनीति संभावनाओं का खेल है. जो व्यक्ति वक्त पर सही निर्णय लेता है, यह खेल वही जीतता है. इस खेल में बाजी कब पलट जाए कोई नहीं जानता. बात अगर बिहार की हो तो यहां पल-पल राजनीति नई रंग लेकर उभर जाती है. जिस प्रकार से आरजेडी और जेडीयू के नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं ऐसे में आगे क्या होगा यह कह पाना मुश्किल है. पर इन बयानों पर बीजेपी जमकर चुटकी ले रही (Nikhil Anand On Tejashwi And Upendra Kushwaha) है.

ये भी पढ़ें - कुशवाहा को शिवानंद का जवाब- छोटी पार्टी का मुख्यमंत्री भी हो और उपमुख्यमंत्री, यह कैसे?

''बिहार सीएम नीतीशजी महागठबंधन और जदयू के भीतर की दुविधाओं एवं द्वंद से घबराकर, बल्कि भयाक्रांत होकर भ्रमण पर निकल गए हैं. जनाब को जवाब देते नहीं बन रहा. तेजस्वी यादव या उपेंद्र कुशवाहा में एक का ठगा जाना तय है. देखना होगा दोनों में किसकी इज्जत बचती है, किसका भद् पिटता है!''- निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता

निखिल आनंद ने क्यों उठाया मुद्दा :दरअसल, निखिल आनंद का यह बयान उपेन्द्र कुशवाहा के उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा के बाद आया है. वहीं तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनाए जाने वाली बात पर भी कटाक्ष किया गया है. निखिल आनंद का साफ कहना है कि कोई ना कोई ठगा जरूर जाएगा.

एक-दूसरे के खिलाफ आग उगल रहे JDU-RJD के नेता : अगर पिछले कुछ दिनों के बयानों को गौर से देखा जाए तो साफ होता है कि दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ आग उगलते दिखाई पड़ते हैं. आरजेडी के विधायक नीतीश कुमार को खरी-खोटी सुनाते हैं. वहीं दूसरी तरफ जेडीयू के मंत्री आरजेडी नेताओं को आगरा के पागलखाने में भर्ती करने की बात कहते हैं.

ये भी पढ़ें - जयंत राज का RJD नेताओं पर वार- 'आगरा जाकर इलाज करा लें, जरूरत पड़ेगी तो हम कर देंगे व्यवस्था'

ABOUT THE AUTHOR

...view details