बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महागठबंधन टिकट बेचने वालों की जमात- बीजेपी - maha gathbandhan

निखिल आनंद ने कहा कि महागठबंधन में खरीद बिक्री का खेल पिछले कई दिनों से चल रहा है. टिकट का बंटवारा भी नहीं हुआ था कि उम्मीदवार क्षेत्र में घूम रहे थे.

निखिल आनंद

By

Published : Mar 30, 2019, 2:57 PM IST

पटना: महागठबंधन के घटक दलों में आपसी सहमति के बाद सीटों के बंटवारे का ऐलान हो गया है. लेकिन बीजेपी इसको लेकर लगातार हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि महागठबंधन टिकट बेचने वालों की जमात है.

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि महागठबंधन में खरीद बिक्री का खेल पिछले कई दिनों से चल रहा है. टिकट का बंटवारा भी नहीं हुआ था कि उम्मीदवार क्षेत्र में घूम रहे थे. उन्होंने कहा कि घटक दल के नेता ही आरोप लगा रहे हैं कि बड़े पैमाने पर टिकटों की खरीद बिक्री हुई है. महागठबंधन टिकट बेचने वालों का गठबंधन है.

निखिल आनंद, प्रवक्ता, बीजेपी

गौरतलब है कि काफी जद्दोजहद के बाद महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर मुहल लग गई है. हालांकि नाराज नेता लगातार आरोप भी लगा रहे हैं टिकट की खरीद बिक्री की गई है. इसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू इसी को लेकर महागठबंधन पर निशाना साध रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details