बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP का वार- सैंडविच के बीच 'चोखा' की तरह हैं मांझी - Owaisi in Kishanganj

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जीतन राम मांझी जैसे लोग पॉकेट के पार्टी चलाने वाले लोग हैं. बेटे को वो राजनीति में सेट कर दिए. इसके बाद खुद को सेट करने के लिए परेशान हैं.

पटना
पटना

By

Published : Dec 28, 2019, 9:28 PM IST

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने जीतन राम मांझी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी किस तरह के नेता हैं? इसको लेकर सभी उलझन में हैं.

निखिल आनंद ने कहा कि जीतन राम मांझी कांग्रेस और राजद के बीच में फंसे हुए थे. उनकी स्थिति दो सैंडविच के बीच में फंसे चोखा की तरह हो गया है. वो वहां से निकलने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वो ओवैसी के गोद में जाकर बैठ गए. एक सांप्रदायिक फैलाने वाले के साथ गठजोड़ कर लिए. दूसरे के नसीहत पर उन्होंने ओवैसी को भी धोखा दे दिया.

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का बयान

ये भी पढ़ें: CAA पर BJP का नया प्लान तैयार, समर्थन में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में जाएंगे मांझी
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जीतन राम मांझी जैसे लोग पॉकेट के पार्टी चलाने वाले लोग हैं. बेटे को वो राजनीति में सेट कर दिए. इसके बाद खुद को सेट करने के लिए परेशान हैं. उनकी जहां भी बात बन जाएगी, वो सेट हो जाएंगे. बता दें कि, जीतन राम मांझी ओवैसी के साथ 29 दिसंबर को किशनगंज में सभा करने वाले थे. लेकिन हेमंत सोरेन के शपथ समारोह का निमंत्रण मिलने के बाद किशनगंज के प्रोग्राम को कैंसिल कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details