बिहार

bihar

ETV Bharat / state

pk के हमले पर कड़े तेवर में BJP, कह- मीडिया की सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं प्रशांत किशोर - bjp leader nawal kishore yadav

बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि प्रशांत किशोर बिहार में कभी रहे नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह सुर्खियां बटोरना चाहते हैं. बिहार के हितों से भी उन्हें कोई लेना देना नहीं है.

बीजेपी नेता
बीजेपी नेता

By

Published : May 12, 2020, 4:16 PM IST

पटना :चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार बिहार सरकार पर हमला बोल रहे हैं. मजदूरों को लेकर प्रशांत किशोर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. जेडीयू तो प्रशांत किशोर को लेकर चुप है, लेकिन बीजेपी नेताओं के तेवर कड़े हैं.

'सुर्खियां में बने रहना चाहते हैं PK'
जेडीयू से बगावत करने के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अलग राह अख्तियार कर ली है. प्रशांत किशोर ट्वीट कर लगातार सरकार पर हमले बोल रहे हैं. प्रशांत किशोर ने एक बार फिर प्रवासी मजदूरों को लेकर सरकार से सवाल किए हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि गरीब कल्याण रोड से चलने वाली सरकार तक देवास और लाचार गरीबों की आवाज क्यों नहीं पहुंच पाती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'बिहार से मतलब नहीं है'
बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि प्रशांत किशोर बिहार में कभी रहे नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह सुर्खियां बटोरना चाहते हैं. बिहार के हितों से भी उन्हें कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि प्रशांत किशोर कभी बिहार में रहे नहीं और यहां की आवाम से भी उन्हें कोई लेना देना नहीं है. ना ही उन्हें बिहार के गांवों और गरीबों से लेना देना है. वह सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details