पटना:पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. भाजपा को उम्मीद के मुताबिक कामयाबी हासिल नहीं हुई है. एक बार फिर राज्य की जनता ने टीएमसी पर भरोसा किया है. जिसपर बिहार भाजपा के नेता ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें:लालू यादव ने 'दीदी' को दी शुभकामनाएं, ट्वीटर पर लिखा- बाधाओं के बीच ऐतिहासिक जीत की बधाई
भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. बिहार भाजपा के नेता भी वहां कैंप कर रहे थे. लेकिन भाजपा वहां सरकार बनाने में सफल नहीं हुई. ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में बहुमत हासिल कर चुकी हैं. चुनाव के नतीजों पर भाजपा ने संतोष व्यक्त किया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हम पूरी ताकत से चुनाव लड़े हैं.